scriptअलविदा की नमाज का समय तय, जानिए किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज | Time of Namaj of juma alvida declared in bareilly | Patrika News
बरेली

अलविदा की नमाज का समय तय, जानिए किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज

मस्जिदों में अलविदा की नमाज का समय भी तय कर दिया गया है। जामा मस्जिद में 1:30 बजे और दरगाह आला हज़रत पर सबसे आखिर में 4 बजे नमाज अदा की जाएगी।

बरेलीMay 30, 2019 / 04:55 pm

jitendra verma

do namaz at home

कोरोना के संक्रमण से बचने वक्फ बोर्ड चीफ की मुस्लिमों से अपील

बरेली। अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मस्जिदों में अलविदा की नमाज का समय भी तय कर दिया गया है। जामा मस्जिद में 1:30 बजे और दरगाह आला हज़रत पर सबसे आखिर में 4 बजे नमाज अदा की जाएगी। दरगाह आला हज़रत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर भर की प्रमुख दरगाहों, खानकाहों व मस्जिदों के मुताबलियो (प्रबंधक) ने अलविदा की नमाज़ का वक़्त मुकर्रर कर दिया है। दोपहर 12:35 से नमाज़ अदा करने का सिलसिला शुरू होगा जो 4 बजे तक चलेगा।
12:35 बजे साहूकारा की अनार वाली मस्जिद

12:45 बजे जसोली की मस्जिद पीराशाह, कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद, साहूकारा की मदीना मस्जिद, बाजार संदल खां की नूर ए इलाही मस्जिद

1:00 बजे दरगाह शराफत मियां, आज़म नगर की हरी मस्जिद, सैलानी की बारादरी मस्जिद, बांसमण्डी की जन्नातुल फ़िरदौस मस्जिद, किला छावनी की रज़ा ए मुस्तफा, शास्त्री मार्केट की जहानी मस्जिद
1:15 बजे किला थाने की शाही मस्जिद, कठघर की हरे मीनार वाली मस्जिद, आईवीआरआई कैंपस मस्जिद, फूलवालान की नूरजहाँ मस्जिद

1:30 बजे किला की जामा मस्जिद, दरगाह बशीर मियां (गुलाब नगर), नगर निगम मस्जिद, सिटी स्टेशन वाली मस्जिद, शाहबाद की मुन्ना तारकश मस्जिद, कचहरी वाली मस्जिद, सुभाष नगर की साबरी मस्जिद, काकर टोला की 6 मीनारा मस्जिद, रेलवे स्टेशन की नूरी मस्जिद, गुलाब नगर की घोसी वाली मस्जिद, आज़म नगर की जामुन वाली मस्जिद, कटरा चाँद खान की हाजी काले खां मस्जिद, बानखाना की खुदा बख्श मस्जिद, सवाले नगर की एक मीनार मस्जिद, काज़ी टोला मस्जिद, रेती की आखुमजादो मस्जिद
1:45 बजे दरगाह वली मियां बाजार संदल खान

2:00 बजे दरगाह शाहदाना वली, सैलानी की हबीबिया मस्जिद, चौकी चौराहे वाली मस्जिद, मलूकपुर की मुफ़्ती ए आज़म मस्जिद, बिहारीपुर की बीबीजी मस्जिद, करोलान की आला हज़रत मस्जिद, ज़खीरा की इमली वाली मस्जिद, छीपी टोला की मीत वाली मस्जिद
2:30 बजे सिविल लाइन्स की नौमहला मस्जिद, घेर जाफर खां की मिर्ज़ाइ मस्जिद

2:45 बजे गढैया की नूरी मस्जिद

3:00 बजे चक महमूद की हाफिज़ इस्लाम खान मस्जिद, खन्नू मोहल्ला की दादा मियां मस्जिद
3:15 बजे कटरा मानराय की यतीम खाना मस्जिद

3:30 बजे ख़ानक़ाह ए नियाज़िया

4:00 बजे दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद, काकर टोला की नूरानी मस्जिद

Home / Bareilly / अलविदा की नमाज का समय तय, जानिए किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो