scriptआज की मुख्य चुनौती रोजगार, पढ़ाई के साथ काबिल बनना जरूरी : देव मूर्ति | Today's main challenge is employment, it is important to become capabl | Patrika News
बरेली

आज की मुख्य चुनौती रोजगार, पढ़ाई के साथ काबिल बनना जरूरी : देव मूर्ति

बरेली। 75वां गणतंत्र दिवस एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली, लखनऊ और उन्नाव स्थित संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने बरेली में एसआरएमएस रिद्धिमा, एसआरएमएस गुडलाइफ, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज, एसआरएमएस सीईटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि आज की मुख्य चुनौती रोजगार है। वह उसी को मिलेगा, जिसके पास क्वालिटी होगी। ऐसे में पढ़ाई के साथ काबिल बनना जरूरी है। आज के युग में हथियारों की लड़ाई नहीं होती। इसके लिए लगातार अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करते रहिए।
 

बरेलीJan 27, 2024 / 01:37 pm

Avanish Pandey

csdvsdv.jpg
महात्मा गांधी और राम मूर्ति को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए

देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डीन पीजी डा. रोहित शर्मा, डीन यूजी डा. नीलिमा मेहरोत्रा, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा. जसप्रीत कौर, सीईटी के प्रिंसिपल डा. प्रभाकर गुप्ता, नर्सिंग कालेज के कार्यकारी प्रिंसिपल डा. अनीश चंद्रन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राम मूर्ति को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए।
मेडिकल कॉलेजों में 10वें स्थान पर है एसआरएमएस

मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला ने एक रिपोर्ट के आधार पर कहा कि 2023 में 554 सरकारी तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने 38वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही उभरते हुए मेडिकल कॉलेजों में 10वें स्थान पर है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। यहां पर एमबीबीएस की सीट 150 और पीजी की सीट बढ़कर 107 हो गई हैं।
मैच में इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की टीमों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला गया। 15-15 ओवर के इस मैच में डा. सोलन मोहंती की कप्तानी वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

ट्रस्टी आशा मूर्ति, डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, चीफ मैट्रन डा. अलियम्मा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, सभी विभागाध्यक्ष, डाक्टर, रेजिडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे। एसआरएमएस गुडलाइफ में डायरेक्टर ऋचा मूर्ति और स्टाफ मौजूद रहा। सीईटी में डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, सीईटीआर में प्रिंसिपल डा. एलएस मौर्या, एसआरएमएस नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डा.अनीश चंद्रन, फार्मेसी विभाग की निदेशक डा. आरती गुप्ता, निदेशक ला कॉलेज डा.नसीम अख्तर मौजूद रहे।

Hindi News/ Bareilly / आज की मुख्य चुनौती रोजगार, पढ़ाई के साथ काबिल बनना जरूरी : देव मूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो