scriptएक अप्रैल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, बरेली आने-जाने वालों वाहनों को देने होंगे अब ज्यादा रुपये, जानें किस रूट पर बढ़ा टैक्स | Toll tax rates will increase from April 1, vehicles traveling to and f | Patrika News
बरेली

एक अप्रैल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, बरेली आने-जाने वालों वाहनों को देने होंगे अब ज्यादा रुपये, जानें किस रूट पर बढ़ा टैक्स

बरेली। हाईवे से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को एक अप्रैल से अब टोल पर ज्यादा टैक्स देना होगा। पीलीभीत की ओर जाने वाले बरेली-सितारगंज हाइवे पर बने लभेड़ा टोल प्लाजा की बढ़ी दरों की सूची जारी कर दी गई है। व्यावसायिक वाहनों का 5 से 10 प्रतिशत तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है। हालांकि कार, जीप आदि वाहनों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
 

बरेलीMar 23, 2024 / 09:18 am

Avanish Pandey

fjfgvhglkb.jpg
हल्के कॉमर्शियल वाहन, मिनी बस पर पांच रुपये बढ़े

बरेली-सितारगंज हाईवे से गुजरने वाले वाहनों के लिए तय नई दरों के बारे में लभेड़ा टोल के मैनेजर उदयवीर शर्मा ने बताया कि कार, जीप, वैन आदि वाहनों पर पुराने दर पर ही टोल लिया जाएगा। वहीं व्यावसायिक वाहनों के लिए एक अप्रैल से दस प्रतिशत तक टोल की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसमें हल्के कॉमर्शियल वाहन, मिनी बस आदि पर 5 रुपये बढ़े हैं और अब 110 की जगह 115 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक पर 235 की जगह 240 रुपये व वापसी पर 350 की जगह अब 360 रुपये देने होंगे। श्री एक्सल वाहन पर 255 की जगह 260 रुपये और वापसी पर 385 की जगह 395 रुपये देने होंगे। मल्टी एक्सल गाड़ी के लिए 370 की जगह 375 रुपये व वापसी पर 550 की जगह 565 रुपये देने होंगे। सेवन एक्सल वाहन के लिए 450 की जगह 460 रुपये व वापसी में 670 की जगह 690 रुपये देने होंगे। वहीं 20 किलोमीटर के दायरे के पास धारकों को अब 330 की जगह 340 रुपये देने होंगे।
बरेली मंडल में यहां-यहां है टोल प्लाजा

एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि एक अप्रैल से मंडल के सभी टोल पर बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक व्यावसायिक वाहनों पर ही टोल बढ़ाए जाने की उम्मीद है। टोल में पांच रुपये बढ़ने की उम्मीद है। चूंकि अभी लिस्ट नहीं आई है, इसलिए कहां, कितना टोल बढ़ेगा? ये अभी नहीं बताया जा सकता। बरेली मंडल में पूरनपुर, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर व रिठौरा के पास लभेड़ा में टोल प्लाजा हैं।

Home / Bareilly / एक अप्रैल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, बरेली आने-जाने वालों वाहनों को देने होंगे अब ज्यादा रुपये, जानें किस रूट पर बढ़ा टैक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो