script15 अप्रैल को 15 शहरों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा | UP BEd entrance test will be done in 15 cities on April 15 | Patrika News
बरेली

15 अप्रैल को 15 शहरों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने घोषित की उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि, 15 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा, 6.09 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

बरेलीMar 26, 2019 / 01:13 pm

jitendra verma

BEd

15 अप्रैल को 15 शहरों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

बरेली। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा अब 15 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। लोकसभा चुनाव के कारण बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षा 11अप्रैल को आयोजित की जानी थी। शासन ने चुनाव आयोग से चर्चा कर नई तारीख का एलान किया है। पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
15 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली है। यूनिवर्सिटी 15 शहरों में प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 15 शहरों में 1220 केंद्र बनाए जाएंगे। मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर,आजमगढ़, बरेली, मुरादाबाद,वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद और झांसी में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
6.09 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार बम्पर आवेदन हुए है। परीक्षा के लिए 6 लाख 28 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था जिसमे से 6 लाख 9 हजार अभ्यर्थियों ने फीस जमा की है।

Home / Bareilly / 15 अप्रैल को 15 शहरों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो