scriptझारखंड से स्मैक मंगवाकर करते थे सप्लाई, तस्करों के साथ ग्राहक भी गिरफ्तार | Used to supply smack by ordering it from Jharkhand, customers along wi | Patrika News
बरेली

झारखंड से स्मैक मंगवाकर करते थे सप्लाई, तस्करों के साथ ग्राहक भी गिरफ्तार

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाले दो तस्करों के साथ दो ग्राहक भी गिरफ्तार कर लिए। उनके कब्जे से 47 ग्राम स्मैक बरामद की। इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पांच लाख 60 हजार रुपये पुलिस टीम ने बताई।

बरेलीNov 24, 2023 / 06:44 pm

Avanish Pandey

smacer_giraftar.jpeg
समाजसेवी बनकर प्रोटक्शन मनी लेकर बिकवाता था तस्कर

टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोलेशाह मजार के पास कस्बा से वासू हसन, सलीम, भूरा और फईम को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से स्मैक बरामद की। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से स्मैक मंगाकर बेचते थे। प्रोटक्शन मनी लेकर वासू हसन मदद करता था। जहां भी सलीम स्मैक लेकर जाता वासू हसन के साथ में रहकर बिकवाता है। फर्जी समाजसेवी बनकर बचाने का काम भी करता था। भूरा और फईम स्मैक खरीदने आए थे जो वासू और सलीम के साथ पकड़े गए। तस्करों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ये है तस्करों का आपराधिक इतिहास

वासू के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज में 10, सलीम के खिलाफ एक, भूरा के खिलाफ एक फईम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में फतेहगंज पशिमी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय, एसआई ब्रहमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल रजत कुमार, कपिल कुमार, मो इरशाद और मुकेश कुमार मौजूद रहे।

Hindi News/ Bareilly / झारखंड से स्मैक मंगवाकर करते थे सप्लाई, तस्करों के साथ ग्राहक भी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो