scriptरिटायर्ड दरोगा की पत्नी की गला काट कर हत्या | Woman brutally murdered in bareilly | Patrika News
बरेली

रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की गला काट कर हत्या

आईजी डीके ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। आईजी की माने तो इस हत्याकांड के पीछे किसी परचित का हाथ है।

बरेलीAug 19, 2018 / 02:10 pm

suchita mishra

murder

रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की गला काट कर हत्या

बरेली। बदमाशों ने एक बार फिर बरेली पुलिस को खुली चुनौती दी है। बदमाशों ने शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके में रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी। बदमाशों ने महिला का सर ही धड़ से अलग कर दिया। महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आईजी डीके ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। आईजी की माने तो इस हत्याकांड के पीछे किसी परचित का हाथ है।
ये भी पढ़ें

World Photography Day: तस्वीरों में देखिए ताजमहल की नायाब खूबसूरती

बंद घर में मिली लाश

कोतवाली इलाके में स्टेशन रोड पर आबकारी कार्यालय के सामने वाली गली में 57 साल की सीमा शर्मा अकेले रहती थी। सीमा के पति आरके शर्मा यूपी पुलिस में दरोगा थे और वो रिटायर हो चुके है । सीमा शर्मा वकालत कर रहीं थी।पति से विवाद के बाद करीब 20 साल से वो अकेले ही इस मकान में रह रही थी। उनका बेटा आकाश भी उनसे अलग रहता है। महिला के भाई ने शुक्रवार को उसको शाम को फोन किया था उस समय बात होने के बाद फोन कट गया फिर सीमा से सम्पर्क नहीं हो पाया। उसके बाद शनिवार को महिला के परिचित बरेली आए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रविवार को मकान का ताला तोड़ कर तलाशी ली तो अंदर कमरे में महिला की खून से लथपथ लाश मिली। किसी ने बड़ी बेहरहमी से गला काटकर महिला की हत्या कर दी थी और महिला का सर धड़ से अलग कर दिया गया था। महिला के शव से दुर्गंध आ रही थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या शुक्रवार की रात में ही कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को मिली तेज़ाब से चेहरा खराब करने की धमकी

किसी परचित का हाथ

महिला की हत्या की सूचना पर आईजी डीके ठाकुर मौके पर पहुंचे और उसने घटनास्थल का मुआयना किया और महिला के परिजनों से बात की। आईजी की माने तो महिला की हत्या में किसी जान पहचान के आदमी का ही हाथ है। फिलहाल उन्होंने पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के दांत खट्टे करेगा महागठबंधन, अखिलेश यादव ने इस पूर्व मंत्री को दी हरी झंडी

महिला के तीन मोबाइल गायब

प्रारम्भिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सीमा शर्मा तीन मोबाइल नंबर प्रयोग करती थी। सीमा शर्मा की हत्या के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तो पुलिस को मौके से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारा कत्ल करने के बाद मोबाइल अपने साथ ले गया।
ये भी पढ़ें

पांच दिन से बिजली गायब, चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

दो से ज्यादा थे हत्यारे

पुलिस ने जब घटना स्थल की तलाशी ली तो मौके से पुलिस को गूंथा हुआ आटा मिला है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले महिला को अच्छी तरह से जानते थे उनके लिए ही सीमा शर्मा ने रोटी बनाने के आटे को गूथा होगा। आटे की तादात को देख कर लगता है कि हत्यारे दो से ज्यादा थे।
ये भी पढ़ें

रात में शराब पीकर रोडवेज बस चला रहा था ड्राइवर, हुई ऐसी टक्कर कि उड़ गए बस के परखच्चे, 30 लोग घायल

बेचीं थी जमीन

शुरूआती जांच में पता चला है कि सीमा शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही रामपुर में 65 लाख की जमीन बेचीं थी इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में वो जिस मकान में रह रही थी उसके मकान मालिक से भी सीमा का विवाद चल रहा था।

Home / Bareilly / रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की गला काट कर हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो