scriptशाम 5 बजे तक… 30 प्रतिशत लोग वोट देने अभी तक नहीं आए, 69.95 ने किया मतदान | 30 percent people have not yet come to vote, 69.95 percent voted | Patrika News
बाड़मेर

शाम 5 बजे तक… 30 प्रतिशत लोग वोट देने अभी तक नहीं आए, 69.95 ने किया मतदान

मतदान का जोश बाड़मेर जिले में अंतिम चरण में चरम पर है। अभी तक जिले में 69.95 प्रतिशत पहुंच गया है।

बाड़मेरNov 25, 2023 / 06:05 pm

Ratan Singh Dave

शाम 5 बजे तक... 30 प्रतिशत लोग वोट देने अभी तक नहीं आए, 69.95 ने किया मतदान

पोकरण. मतदान के लिए लगी कतारें।

बाड़मेर पत्रिका.
मतदान का जोश बाड़मेर जिले में अंतिम चरण में चरम पर है। अभी तक जिले में 69.95 प्रतिशत पहुंच गया है। एक घंटा शेष है और अब जिले में 30 प्रतिशत मतदाताओं को मतदान कर रहना है। वोटिंग प्रतिशत को लेकर अब सभी दलों के लोग जुट गए है। छूूटे हुए एक एक वोट को संपर्क कर बुलाने का जतन हो रहा है।
सुबह से शुरू हुए मतदान में लगातार तेजी आ रही है। अब ध्यान उन छूटे हुए मतों पर आकर टिक गया है जो पूरा दिन ढलने के बाद भी नहीं आए है। जो बाहर है उनको तो टारगेट नहीं किया जा रहा है, लेकिन जो घर में रहकर भी वोट को नहीं पहुंचे है, उनको बुलाने और वोट दिलाने का जतन प्रारंभ हुआ है। बूथ पर लगे कार्मिकों के अलावा पार्टियों से जुड़े लोगों की दौड़ भाग अब इसके लिए प्रारंभ हो चुकी है। साथ ही पोकरण विधानसभा अब प्रदेश के मतदान प्रतिशत में टॉप पर पहुंच चुकी है। पोकरण 81.12 प्रतिशत मतदान के साथ एक नंबर पर है।
शाम 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग
बाड़मेर -73.29
शिव – 75.26
चौहटन-68.63
सिवाना -59.17
बायतु- 74.25
गुड़ामालानी 72.61
पचपदरा -66.37
जैसलमेर में कुल मतदान 76.57
जैसलमेर 72.54
पोकरण 81.12
——————

Hindi News/ Barmer / शाम 5 बजे तक… 30 प्रतिशत लोग वोट देने अभी तक नहीं आए, 69.95 ने किया मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो