scriptचुनाव में 5039 पुलिस फोर्स प्रस्तावित, 3075 हथियार जमा, पुलिस प्रशासन अलर्ट | 5039 police force proposed, 3075 arms deposited | Patrika News
बाड़मेर

चुनाव में 5039 पुलिस फोर्स प्रस्तावित, 3075 हथियार जमा, पुलिस प्रशासन अलर्ट

– शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने कसी कमर- 2 हजार 163 पाबंद, माहौल बिगाड़ा तो पुलिस करेगी कार्रवाई

बाड़मेरApr 12, 2019 / 01:03 pm

Moola Ram

5039 police force proposed, 3075 arms deposited, police administration alert for election

5039 police force proposed, 3075 arms deposited, police administration alert for election

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव में भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन कमर कस चुका है। पुलिस ने जिले भर में लाइसेंसधारकों के हथियार जमा करने का काम करीब पूरा कर लिया है। अब तक 3 हजार 75 हथियार पुलिस थानों में जमा करवा दिए हैं। वहीं पुलिस ने अब तक 2 हजार 163 लोगों को पाबंद किया है।
चुनाव में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिह्नित करने के बाद अब पुलिस ने वहां मतदान प्रभावित करने वालों पर नजर रखते हुए रडार पर लिया है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से 5 हजार 39 की पुलिस फोर्स मांगी है। इसके अलावा केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बलों की 14 कंपनी नियोजित की गई है जिसमें 1400 हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। वहीं मतगणना केन्द्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे।
यह पुलिस बल प्रस्तावित

– 21 क्यूआरटी टीम

– 21 पुलिस सुपरवाइजर
– 5039 पुलिस फोर्स

– 14 केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बलों की कंपनी
– 21 फ्लाइंग स्क्वाड

– 21 निगरानी दल
– 247 मोबाइल टीम
– 2163 अब तक पाबंद
– 3075 हथियार जमा

– 27 अंतिसंवेदनशील बूथ
– 600 संवेदनशील बूथ

Home / Barmer / चुनाव में 5039 पुलिस फोर्स प्रस्तावित, 3075 हथियार जमा, पुलिस प्रशासन अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो