scriptराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम | 63th Basketball State Level Competition | Patrika News
बाड़मेर

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

63वीं बास्केटबॅाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज
खिलाडि़यों ने हूटिंग के साथ किए गोल

बाड़मेरSep 23, 2018 / 12:28 pm

Moola Ram

63th Basketball State Level Competition

63th Basketball State Level Competition

बाड़मेर. शहर के हाई स्कूल मैदान में शनिवार को राज्य भर से आए खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए बास्केट मैदान में गोल किए तो उनके समर्थकों ने खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन के लिए हुटिंग की । अवसर था 63वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17 व 19 आयु वर्ग की विद्यालयी छात्र खेलकूद बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारम्भ का । बास्केटबॉल मैच से पूर्व सुबह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआईटी चेयर पर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी , अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुखराज गुप्ता, सीएसआर हेड बीएलएमसीएल सुधीर भण्डारी, आदूराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष मदन चंडक, युवा समाज सेवी दीपक कडवासरा, जगदीश चौहान, समाज सेवी जोरसिंह, जैठमल जैन ,कमलसिंह, हनुमानराम, जिला शिक्षा अधिकारी माशि ओमप्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। । अतिथियों का स्वागत साफ ा व पुष्पहार से किया गया।
इस मौके पर शारीरिक शिक्षक भीमसिंह के नेतृत्व में पुलिस बेंड की धुन पर खिलाडियों ने ध्वज हाथ में लेकर मार्च पास्ट किया।
अन्तरराष्ट्रीय अलगोजा वादक धोधे खां ने अलगोजे पर लोकधुन की प्रस्तुती दी। संयुक्त संचालन सचिव एंव प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है इससे व्यक्तित्व में निखार आता है। ध्वजारोहण के साथ खिलाडियों को शपथ दिलवाई गई। आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा ने आभार जताया।
माइंस कप प्रतियोगिता आयोजित

बाड़मेर. साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से जालीपा माइंस ग्राउण्ड में चल रहे माइंस कप बॉलीवाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को रोहिली क्लब व शाइनिंग स्टार्स क्लब के बीच मैच खेला गया।
जिसमें रोहिली क्लब ने विजय प्राप्त की। मैन आफॅ द मैच ठाकराराम को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनाराम गोदारा, नैनाराम, रायचन्द , प्रसेनजीत सिंह, हुन्नत सिंह, संजीव कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो