scriptबालोतरा के 95 प्रतिशत लोगों ने कहा जिला बनाओ | 95 percent people of Balotra said make a district | Patrika News
बाड़मेर

बालोतरा के 95 प्रतिशत लोगों ने कहा जिला बनाओ

-95 प्रतिशत ने कहा बनाओ जिला- 91 प्रतिशत ने माना पत्रिका मुहिम से जागरूकता- 87 फीसदी बोले मुकर गई चुना बाद पार्टियां

बाड़मेरJan 27, 2022 / 01:04 pm

Ratan Singh Dave

बालोतरा के 95 प्रतिशत लोगों ने कहा जिला बनाओ

बालोतरा के 95 प्रतिशत लोगों ने कहा जिला बनाओ

बालोतरा के 95 प्रतिशत लोगों ने कहा जिला बनाओ
अभियान बालोतरा को बनाओ जिला
-95 प्रतिशत ने कहा बनाओ जिला
– 91 प्रतिशत ने माना पत्रिका मुहिम से जागरूकता
– 87 फीसदी बोले मुकर गई चुना बाद पार्टियां
बाड़मेर पत्रिका.
बालोतरा को जिला बनाने के लिए पत्रिका की ओर करवाए गए सर्वे में 95 प्रतिशत बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सिवाना औैर अन्य क्षेत्र के शामिल हुए लोगों ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को बल दिया और इसी बजट सत्र में यह जिला बने इसके लिए मांग को जोर-शोर से उठाने की जिम्मेदारी मानी है। 91 प्रतिशत लोग मानते है कि पत्रिका के इस अभियान बाद जागरूकता आई है और पहली बार इतना माहौल गर्माया है।
बालोतरा को जिला बनाने की मांग बजट सत्र नजदीक आने के साथ-साथ जोर पकडऩे लगी है। विधायक मदन प्रजापत भी जयपुर पहुंचे है और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक ही मांग बालोतरा को जिला बनाने की रखने का वादा किया है।
सर्वे में यह रहे बिन्दू शामिल और परिणाम
1. क्या बालोतरा को जिला बनाना चाहिए
हां- 94.9 प्रतिशत- नहीं- 5.1 प्रतिशत
2. जिला बनाने की वजह
दूरी- 31.4 प्रतिशत
आबादी और विकास- 59 प्रतिशत
रिफाइनरी-9.6 प्रतिशत
3. पार्टियों ने इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाया
हां-87 प्रतिशत
नहीं- 13 प्रतिशत
4. क्या पाॢटयों ने चुनाव बाद वादा पूरा नहीं किया?
हां- 90 प्रतिशत
नहीं-10 प्रतिशत
5. क्या पत्रिका के अभियान बाद जनजागृति आई है?
हां- 91 प्रतिशत
नहीं-9 प्रतिशत
क्यों बने जिला-
– लंबी दूरी
-देश की जीडीपी में बड़ा हिस्सा दे रहे है
– कल्याणपुर, समदड़ी, पाटोदी, गिड़ा, सिवाना सिणधरी बालोतरा आदि पंचायत समितियों की दूरी बाड़मेर से बहुत ज्यादा
– अनुकूल हैं विकास की राह खुलेगी
-विकास और रिफाइनरी के मध्य नजर रखते हुए

Home / Barmer / बालोतरा के 95 प्रतिशत लोगों ने कहा जिला बनाओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो