ACB action in Barmer: भाई की बारात में था जाना और पहुंच गया यहां, क्या है माजरा पढि़ए पूरा समाचार
बाड़मेरPublished: Jun 08, 2023 10:30:25 pm
ACB action in Barmer:- चचेरे भाई की बारात होने वाली थी रवाना


ACB action in Barmer:
ACB action in Barmer: बालोतरा बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जोधपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार को बाड़मेर जिले की कल्याणपुर तहसील के मण्डली में एक भू -अभिलेख निरीक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायत के अनुसार इस केस में भू अभिलेख निरीक्षक ने संशोधन करने के लिए रिश्वत राशि मांगी थी। रिश्वत राशि लेते ही वह गांव में चचेरे भाई की बारात में शामिल होने वाला था। तलाशी में 1.40 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं। आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है।
एसीबी निरीक्षक अनु चौधरी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के चतुरपुरा गांव निवासी बाड़मेर के मण्डली भू अभिलेख निरीक्षक गजाराम पुत्र बुदरराम जाट को 50 हजार रुपए रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया गया। उसने मण्डली में कार्यालय व उसमें बने मकान में रिश्वत ली। रिश्वत लेने का इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर निरीक्षक गजाराम को पकड़ कर रिश्वत राशि जब्त की गई।