scriptअवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त | avedh khanan | Patrika News
बाड़मेर

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

खनि विभाग की कार्रवाई से आसपास के इलाके में पत्थरों का अवैध खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि जसोल, मेवानगर, वरिया, नाकोड़ा समेत कई गांवों में पहाडि़यों से चोरी-छिपे पत्थरों के अवैध खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है।

बाड़मेरFeb 12, 2024 / 10:38 pm

Mahendra Trivedi

अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर व कंप्रेसर जब्त

अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर व कंप्रेसर जब्त

बालोतरा क्षेत्र के वरिया भगजी गांव में सोमवार को खनि विभाग टीम ने मैसेनरी स्टोन के अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर व कंप्रेसर को जब्त कर जसोल थाना परिसर में खड़ा करवाया। खनि विभाग की कार्रवाई से आसपास के इलाके में पत्थरों का अवैध खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि जसोल, मेवानगर, वरिया, नाकोड़ा समेत कई गांवों में पहाडि़यों से चोरी-छिपे पत्थरों के अवैध खनन लंबे समय से चल रहा है।
पहाडिय़ों में दबिश

सोमवार को खनि विभाग फोरमैन हड़मंताराम पटेल व जसोल पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मोहनलाल के नेतृत्व में टीम ने वरिया भगजी गांव की सरहद में िस्थत पहाडिय़ों में दबिश दी तो यहां पर अवैध खनन में एक ट्रैक्टर व कंप्रेसर लिप्त मिला। जिस पर उसे जब्त कर जसोल थाने में खड़ा करवाया गया। खनि विभाग टीम अवैध खनन को लेकर छानबीन कर रही है।

Hindi News/ Barmer / अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो