कोरोना : 185 को लगा टीका, 116 वैक्सीनेशन से रहे दूर
-कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दिन
-301 का टीकाकरण के लिए था पंजीयन
-सबसे कम बालोतरा में हुआ वैक्सीनेशन

बाड़मेर. कोविड-19 टीकाकरण में सोमवार को जिले के 185 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई गई। इस दौरान बालोतरा में एक व्यक्ति में मामूली साइड इफेक्ट सामने आए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि सोमवार को क्रमश: जिला अस्पताल बाड़मेर में 65 (59 पुरुष व 6 महिला), उप जिला अस्पताल बालोतरा में 60 (53 पुरुष व 7 महिला) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में 60 (30 पुरुष व 30 महिला) स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु एवं उप जिला अस्पताल बालोतरा पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव साथ रहे।
116 नहीं आए टीका लगवाने
बाड़मेर जिले में तीन स्थानों पर कुल 116 चयनित लोग टीका लगवाने नहीं आए। इसी तरह पहले दिन शनिवार को भी 86 ने टीका नहीं लगवाया। सबसे कम टीकाकारण बालोतरा उपजिला अस्पताल में हुआ। यहां पर सोमवार को 103 का टीकाकरण होना था, लेकिन केवल 60 लोग ही टीके के लिए पहुंचे।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज