शिक्षकों की सीख... कोरोना से बचाव को बहुत जरूरी है वैक्सीन
-वैक्सीनेशन के लिए उत्साह के साथ पहुंचे
-साथी शिक्षकों के वैक्सीन के भ्रम को तोड़ा और करवाया टीकाकरण
-कई सेंटर पर सुबह 6 बजे ही पहुंचे गए शिक्षक
बाड़मेर. कोरोना वैक्सीनेशन कितना जरूरी है, इसका उदाहरण शिक्षकों ने बुधवार को प्रस्तुत किया और एक दिन में 11036 पंचायती राज शिक्षकों के टीकाकरण के मुकाबले 9964 शिक्षकों ने टीका लगवाया। जिला अस्पताल सहित कुल 65 साइटों पर टीके के लिए लंबी कतारें लगी।
सुबह 6 बजे ही पहुंच गए और बोले लगाओ टीका
कई तो शिक्षक इतने उत्साहित थे कि साइट पर सुबह 6 बजे ही पहुंच गए और बोले टीका लगा दो साहब फिर स्कूल भी जाना है। वहीं अस्पतालों और साइटों पर पूरे दिन कतारें लगी रही। जिले में 65 स्थानों पर शिक्षकों का टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण काफी वृहद होने के चलते प्रशासन और विभाग के अधिकारी पूरे दिन जुटे रहे।
शिक्षक खुद साथियों को लेकर पहुंचते रहे
वैक्सीनेशन का उत्साह इतना अधिक था कि स्वयं के वैक्सीनेशन करवाने के बाद अपने साथियों को लेकर साइट पर पहुंचे। जिनको वैक्सीनेशन को लेकर हिचक थी, साथी शिक्षकों ने उन्हें प्रेरित करते हुए टीकाकारण करवाया। इसी के चलते एक दिन में लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया गया।
शिक्षक: वैक्सीनेशन एक नजर
11036 कुल पंजीकृत
9964 वैक्सीनेशन
65 स्थानों पर टीकाकरण
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज