scriptजिले में कोरोना के 333 नए पॉजिटिव, बाड़मेर शहर में 84 केस | barmer covid positive | Patrika News
बाड़मेर

जिले में कोरोना के 333 नए पॉजिटिव, बाड़मेर शहर में 84 केस

774 जिले में संक्रमित होम आइसोलेशन997 पर पहुंची एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर166 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती34 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी

बाड़मेरApr 22, 2021 / 10:16 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर जिला अस्पताल में कोविड नमूनों के लिए लगी संदिग्ध मरीजो ंकी कतार।

बाड़मेर जिला अस्पताल में कोविड नमूनों के लिए लगी संदिग्ध मरीजो ंकी कतार।

बाड़मेर. कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में गुरुवार को एक साथ 333 नए संक्रमित मिले हैं। ध्यान रहे कि जिले में पिछले तीन दिनों से कोविड के 600 से ज्यादा संक्रमित मिले चुके हैं। रोज रिकार्ड मरीज सामने आने से हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं।
आलम यह है कि जिला अस्पताल पर संक्रमित मरीजों का दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं जिले में 774 संक्रमितों को होम आइसोलेट करने के बावजूद अस्पताल के बेड संक्रमितों से भरे हुए पड़े हैं।
जिला अस्पताल में गुरुवार को 166 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर में 11 वहीं 21 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा व 25 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं। भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण अस्पतालों को व्यवस्थाएं करने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
हुए ठीक, मिली छुट्टी
राहत की बात यह है कि जिले में गुरुवार को कुल 34 मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं अब तक कुल 5665 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि वर्तमान में 774 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इनमें संक्रमण का मामूली असर देखा गया है। एचआरसीटी जांच में फेंफड़ों में संक्रमण मिलने पर 181 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर व 31 राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं।
बाड़मेर शहर -84 केस, बालोतरा शहर- 29 केस
कुर्जा फ ांटा, सोडियार, धारासर, चाडार मदरूप, बीदासर, इन्द्रोई, सनाऊ, आकोड़ा, रडवा, हुडासर, चुली, चाडवा, चाडी, सोढों की ढाणी, मापूरी, गरल, गुजरो की ढाणी बायतु, रामासरिया, मिठिया तला, सोमेसरा, अकदडां, शहर गिडंा, सिंगोडिंया, लूनाडंा, समेलों का तला, नोसर, बायतु पनजी, न्यू कवास, एमपीटी नागाणा, उत्तरलाई रोड, घडोई चारणान, नेवरी, खीपली खेड़ा, दहीपाड़ा खिचियान, डोली, मूल की ढाणी, धर्मसर, गोदावास, पारलू, पाटोदी, महिलावास, बिजलिया, सिलोर, भूका भगतसिंह, पायला कलां, गालाबेरी, सरणु पनजी, चवा, आदर्श चवा, कुडला, गोलिया कला, बांटा, मायलों की ढाणी, भाखरपुरा, धांधलावास, कितनोरिया, रामजी का गोल, पादरी, लूखू, बूल, भीमथल, दुधु, कापराऊ, सिहानिया, बाखासर, सांवा, धनाऊ, सेडवा, थूम्बली, भाडली, फ तेहगढ़ जैसलमेर, मालपुरा फांटा, खलीफे की बावड़ी, भियाडं, सालमसिंह की बस्ती, हेमानाडा, तामलोर, बलाई, शिव, जुनेजों की बस्ती, बालेबा से 1-1 केस, भादरेश, रामसर, खारची, गागरिया, लीलसर, बालेरा, रानीगांव, तारातरा मठ, खडीन, बाड़मेर आगोर, बायतु चिमनजी, भोजासर, नागणेशिया ढूंढा, बांद्रा, निम्बानियों की ढाणी, कवास, सरवडी, कनाना, मूठली, राखी, सरणु, अरटवाव, अरनियाली, आकली, मौखाब, रेडाणा से 2-2 केस, खारिया तला, महाबार, जालिपा, बोड़वा, माधासर, रिफाइनरी पचपदरा, कल्याणपुर, धोरीमन्ना से 3-3 केस, उंडखा, चारलाई, गुड़ामालानी, गडरा रोड से 4-4 केस, सिमरखिया से 5 केस, समदड़ी और उन्डू से 9 केस व बायतु भोपजी से 18 केस पॉजिटिव मिले हैं।
मास्क और नियमों की पालना से बचाव
जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को 333 नए संक्रमित मिले हैं। मास्क जरूर लगाएं और गाइडलाइन की पालना करने से ही कोविड से बचाव किया जा सकता है।
-डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो