scriptबाड़मेर जिले में 322 एक्टिव केस, 36 मिले नए पॉजिटिव | barmer today new covid case | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर जिले में 322 एक्टिव केस, 36 मिले नए पॉजिटिव

87 के स्वस्थ होने पर मिला डिस्चार्ज-होम आइसोलेशन में अब 87 संक्रमित

बाड़मेरJun 01, 2021 / 09:14 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर जिले में 322 एक्टिव केस, 36 मिले नए पॉजिटिव

बाड़मेर जिले में 322 एक्टिव केस, 36 मिले नए पॉजिटिव

बाड़मेर. जिले में मंगलवार को 36 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 747 नमूनो की जांच मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में की गई। वहीं तीसरे दिन भी जिले में कोविड से कोई मौत नहीं हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को एक्टिव केस 322 है। इसी तरह 41 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। दूसरी तरफ 87 मरीज रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। नए मामलों के साथ जिले में अप्रेल 2020 से अब तक 15666 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
———–
कहां कितने मरीज भर्ती
जिले में अब 187 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 13 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 4 मरीज निजी अस्पतालों में एवं 30 मरीज एमबीसी कॉलेज बाड़मेर, 12 मरीज बायतु, 6 मरीज सिवाना, 1 मरीज सिणधरी, 3 मरीज धोरीमन्ना, 6 मरीज गुडामालानी, 5 मरीज गिडा, 2 मरीज चौहटन, 3 मरीज सेड़वा, 1 मरीज रानीगांव, 1 मरीज बिशाला, 1 मरीज रामसर, 1 मरीज समदड़ी, 1 मरीज गडरारोड़, 1 मरीज शिव, 2 मरीज भियाड़, 1 मरीज सांभरा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 135 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 9 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है ।

Home / Barmer / बाड़मेर जिले में 322 एक्टिव केस, 36 मिले नए पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो