scriptभाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील | BJP government is sensitive to farmers | Patrika News
बाड़मेर

भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील

कांखी, फूलण व ढ़ाणी सांखला में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित

बाड़मेरJul 13, 2018 / 06:35 pm

Dilip dave

भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील

भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील

सिवाना. ग्राम सेवा सहकारी समिति प्रांगण कांखी में नवनिर्मित भंडारण कक्ष का लोकार्पण व ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम से दी जाने वाली सहायता योजना राशि में पहली बार बढ़ोतरी की है। कृषि कार्य करते हुए किसान की दुर्घटना में मृत्यु होने पर पचास हजार की सहायता राशि को बढ़ाकर दस लाख रुपए की। अपंगता की राशि पन्द्रह हजार से बढ़ाकर तीन लाख रुपए की। भाजपा सरकार ने इच्छा शक्ति के साथ किसानों से किए वायदे पूरे करते हुए फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की।
अध्यक्षता ग्राम सेवा सहकारी समिति कांखी अध्यक्ष सवाईसिंह राठौड़ ने की। वीरसिंह सेला, भाजपा मंडल पादरू महामंत्री गंगासिंह कांखी ने भी विचार व्यक्त किए। समिति व्यवस्थापक तनसिंह राठौड़ ने सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथियों ने कांखी, पंऊ के 753 किसानों को एक करोड़ 93 लाख 77 हजार रुपए राशि के ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए। भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर कांखी सरपंच प्रेमसिंह राठौड़, प्रभारी नारायणगिरी, कुण्डल व्यवस्थापक हनुमानसिंह आदि मौजूद थे।
समदड़ी. ग्राम सेवा सहकारी समिति फूलण के तत्वावधान में गुरुवार को समिति परिसर में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित हुआ। व्यवस्थापक लालाराम देवासी ने बताया कि शिविर में तीस किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने को लेकर समर्थन मूल्य बढ़ाया। सहकारी समिति के भवन निर्माण को लेकर भूमि आवंटन का आश्वासन दिया। सरपंच लादूराम विश्नोई,पंचायत समिति सदस्य सुखराम विश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए । इस मौके पर बामसीन सरपंच उम्मेदराम चौधरी, हरलाल विश्नोई, स्वरूपसिंह राव, चन्दनसिंह, भवानीसिंह, केशरसिंह, प्रकाश सैन, श्रवणपुरी गोस्वामी, विजयसिंह राव आदि मौजूद थे। निसं.
कल्याणपुर. ढाणी सांखला ग्राम सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित हुआ। दी बाड़मेर सेन्ट्रल को ओपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक शुद्धोधन उज्जवल ने कहा कि किसान कर्जा माफी के बाद बकाया राशि जमा करवाकर समय पर खरीफ ऋण का आवदेन कर सहकार जीवन सुरक्षा, दुर्घटना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठाएं। सरपंच पोकरराम पटेल ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। समिति व्यवस्थापक पेपसिंह ने बताया कि समिति के 348 सदस्यों का 57 लाख रुपए का ऋण माफ किया गया। इस अवसर शिविर प्रभारी जयदेवसिंह आसिया, पूर्व अध्यक्ष देवीसिंह, व्यवस्थापक किशनसिंह राजपुरोहित, गोपाराम पालीवाल, खीमाराम चौधरी, दीपाराम, खुशालराम, जेठूसिंह मौजूद थे। अध्यक्ष भंवरसिंह सोलंकी ने आभार ज्ञापित व संचालन रमेश पटेल ने किया।

Home / Barmer / भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो