scriptयात्रियों की जान डाली खतरे में, बस चालक का लाइसेंस छह माह के लिए निलम्बित | Bus driver's license suspended for six months | Patrika News
बाड़मेर

यात्रियों की जान डाली खतरे में, बस चालक का लाइसेंस छह माह के लिए निलम्बित

-परिवहन विभाग ने की आरसी की निलम्बित-फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त-रामसर सड़क मार्ग पर हादसे में 44 हुए थे घायल

बाड़मेरApr 24, 2019 / 08:00 pm

Moola Ram

बाड़मेर. तेज रफ्तार व क्षमता से अधिक सवारियां भरकर वाहन चलाने व दुर्घटना कारित करने के मामले में परिवहन विभाग ने सख्ती बरतते हुए चालक का लाइसेंस छह माह के लिए निलम्बित कर दिया है। साथ ही वाहन की आरसी को भी सस्पेंड करते हुए फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त करने की कार्रवाई की है।
रामसर थाना क्षेत्र के देरासर के पास केलनों की ढाणी के पास 17 अप्रेल को तेज रफ्तार बस पलटने से 44 यात्री घायल हुए थे और एक की मौत हो गई थी। बस में क्षमता से अधिक 60 सवारियां भरी थीं। परिवहन विभाग ने हादसे के बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई की।
जिला परिवहन अधिकारी टीआर पूनड़ ने बताया कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारी भरने पर बस की आरसी तीन माह के लिए निलम्बित की। इस दौरान वाहन का संचालन नहीं होगा। वहीं बस का फिटनेस प्रमाण पत्र भी निरस्त किया गया।
परिवहन अधिकारी ने बताया कि बस चालक राजूसिंह पुत्र हाकमसिंह निवासी मदरूप चाडी का लाइसेंस 6 माह के लिए निलम्बित किया गया।

Home / Barmer / यात्रियों की जान डाली खतरे में, बस चालक का लाइसेंस छह माह के लिए निलम्बित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो