scriptनगर परिषद बनने के बाद बाड़मेर में पहली बार ओबीसी वर्ग से बनेगा सभापति | Chairman's seat reserved for OBC in municipal elections | Patrika News
बाड़मेर

नगर परिषद बनने के बाद बाड़मेर में पहली बार ओबीसी वर्ग से बनेगा सभापति

– जयपुर में निकली लॉटरी: नगर निकाय चुनाव में सभापति की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित

बाड़मेरOct 20, 2019 / 10:45 pm

Mahendra Trivedi

Chairman's seat reserved for OBC in municipal elections

Chairman’s seat reserved for OBC in municipal elections

बाड़मेर. नगर परिषद बनने के बाद शहर की सरकार का मुखिया पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग का होगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को जयपुर में निकाली गई लॉटरी में बाड़मेर नगर परिषद सभापति की सीट ओबीसी पुरुष के लिए आरक्षित हो गई है। बाड़मेर नगर पालिका में दस साल पहले ओबीसी वर्ग में अध्यक्ष का पद आरक्षित था।
Read more : 196 नगरीय निकायों के लिए निकाली गई लॉटरी, हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर होंगी OBC महिला

बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का शहरी सरकार में लगातार दो बार बोर्ड रहा है। इससे पहले भाजपा से ओबीसी वर्ग के बलराम प्रजापत पालिका अध्यक्ष रह चुके है।
Read more : कई नेताओं के टूटे अरमान, कई नेताओं की खुली किस्मत

अब दस साल बाद ओबीसी वर्ग के लिए सीट आरक्षित हो गई है। यहां अब तीसरी बार हैट्रिक बनाने को लेकर कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।
Read more : जयपुर -196 नगरीय निकाय प्रमुख को लेकर नगरीय निकायों के लिए निकाली लॉटरी

सभापति की लॉटरी निकलने के बाद चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें शुरू हो गई है। दीपावली के बाद चुनावी रंगत जमने लगेगी।
विधायक का वार्ड भी है ओबीसी

पूर्व में निकाली गई लॉटरी में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का वार्ड संख्या दो अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षित हुआ था। अब सभापति सीट भी ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई है।
फैक्ट फाइल-वार्ड आरक्षण पर एक नजर

– 23 वार्ड सामान्य

– 11 वार्ड महिला सामान्य
– 12 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग

– 08 वार्ड अनुसूचित जाति
– 01 अनुसूचित जनजाति

– 55 कुल वार्ड

Home / Barmer / नगर परिषद बनने के बाद बाड़मेर में पहली बार ओबीसी वर्ग से बनेगा सभापति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो