scriptगांवों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस : चौधरी | Cold storage, ware houses to be built in villages: Chaudhary | Patrika News
बाड़मेर

गांवों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस : चौधरी

कनाना गांव में पॉलीहाउस का निरीक्षण

बाड़मेरApr 19, 2021 / 01:08 am

Dilip dave

गांवों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस : चौधरी

गांवों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस : चौधरी

बालोतरा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी रविवार को कनाना गांव में एक पॉलीहाउस का निरीक्षण किया।

प्रगतिशील किसान सुरेश ने पॉलीहाउस में लगाई खीरे की फसल के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। कृषि राज्यमंत्री ने किसान को फसल प्रबंधन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पॉलीहाउस फसल में उपयोग किए जाने वाले आवश्यक उर्वरक, कीटनाशक आदि के संबंध में चर्चा की।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत अब सरकार का फोकस किसानों के लिए उद्यानिक फसलों की खेती पर है। देश में 10 हजार नए एफपीओ बनाने का काम किया जा रहा है।
जिस पर 5 साल में केंद्र सरकार साढ़े छह हजार करोड़ रुपए से ज्यादा राशि खर्च करेगी। आत्मनिर्भर भारत अभियान में 20 लाख करोड़ रुपए पैकेजों का क्रियान्वयन प्रारंभ हो चुका ह।

इसमें 1 लाख करोड़ रुपए के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से गांव-गांव में निजी निवेश के माध्यम से कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस और अन्य अधोसंरचनाएं विकसित होगी।

Home / Barmer / गांवों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस : चौधरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो