scriptबोरवेल खोदकर गंदगी का पानी जमीन में उतारने की मजबूरी | Compulsion to remove water from dirt by digging borewell | Patrika News
बाड़मेर

बोरवेल खोदकर गंदगी का पानी जमीन में उतारने की मजबूरी

– 6000 आबादी
– 1500 परिवार
-250 दुकानें और प्रतिष्ठान

बाड़मेरJan 25, 2018 / 05:55 pm

Dilip dave

कल्याणपुर कस्बे में सीवरेज व्यवस्था नहीं

कल्याणपुर कस्बे में सीवरेज व्यवस्था नहीं

कल्याणपुर पत्रिका.

गंदा पानी इतना बहे कि बोरवेल खोदकर उसको जमीन पर उतारना पड़े तो हालात कितने खराब होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। बोरवेल भी वो खुदा सकते है जिनके पास दाम हों लेकिन जो सुबह से शाम दो जून रोटी और काम के लिए दौड़ रहे हों उनके घरों के आगे तो यह गंदगी रोज की समस्या है। यह हालात है कल्याणपुर कस्बे के। देखते ही देखते गांव कस्बा हो गया और अब इसकी जरुरतें शहर जैसी है लेकिन ग्राम पंचायत के हाथ तंग है। लिहाजा सुविधाएं मयस्सर नहीं हो रही है।
कल्याणपुर कस्बा उप तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय है। छह हजार की आबादी के साथ पन्द्रह सौ परिवार यहां निवास करते हैं। यह बड़ा व्यापारिक केन्द्र भी है। एक किलोमीटर परिधि में फैले कस्बे में ग्राम पंचायत ने कई गली मोहल्लों में सीमेंट सड़कों व नालियों का निर्माण करवाया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने ग्रामीण गौरव पथ निर्माण भी करवाया, लेकिन कस्बे में सीवरेज व्यवस्था नहीं है। इस पर घरों से निकलने वाला दूषित पानी सड़कों पर फैलता है। इससे बढऩे वाले कीचड़ व गंदगी पर हर दिन हजारों जनों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। खासकर रात्रि के अंधेरे में लोग फिसलकर कीचड़ से भरते है। इससे परेशान कई मौहल्लों के लोग स्वयं के खर्चे से बोरवेल खोदकर इसमें दूषित पानी डाल रहे हैं।
व्यू.
गन्दे पानी के भराव रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कीचड़ एवं गन्दगी से हर दिन परेशानी उठाते हैं।
7के.नरपतसिंह राठौड़

सीवरेज के अभाव में घरों से निकलने वाला दूषित पानी सड़क फैलता है। इससे आमजन परेशान है। ग्राम पंचायत सीवरेज लाइन बिछाएं।
8के.राजुराम भाटी
बोरवेल खोदकर सीवरेज का पानी जमीन में डाल रहे हैं। इससे भूजल स्तर खराब हो रहा है।
9के.जहरूदीन तेली

दो गली में नाली स्वीकृत हुईहै है। पूरे गांव के लिए सिवरेज का प्लान तैयार किया जा रहा है।
चन्द्रप्रकाश पंवार ग्रामसेवक

Home / Barmer / बोरवेल खोदकर गंदगी का पानी जमीन में उतारने की मजबूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो