scriptमेगा हाईवे पर निजी बस व कंटेनर की भिड़ंत, चालक की मौत | Death of one in road accident | Patrika News
बाड़मेर

मेगा हाईवे पर निजी बस व कंटेनर की भिड़ंत, चालक की मौत

– मेगा हाईवे पर लोहिडा गोलाई में हुआ हादसा, ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, बस में भरी थी सवारियां

बाड़मेरFeb 16, 2021 / 11:40 am

भवानी सिंह

Barmer news

Barmer news

सिणधरी/बाड़मेर.
जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे स्थित लोहिड़ा गांव के पास गोलाई में अचानक सोमवार रात अचानक ओवरटेक के दौरान कंटेनर व निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इनती भयंकर थी कि हादसें में दोनों वाहनों के परचखे उड़ गए। हादसें में कंटेनर चालक की मौके पर मौत हो गई। साथ ही बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सिणधरी थाना पुलिस के अनुसार मेगा हाईवे पर निजी बस व कंटेनर की ओवरटेक के दौरान आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसें में कंटेनर चालक मुकेश पी ठाकूर(38) पुत्र प्रधान बी ठाकूर निवासी खोडीयार पाटन, गुजरात की मौत हो गई। हादसें के दौरान बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को सिणधरी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। साथ ही मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
यों हुआ हादसा, मच गई अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर साचौंर की तरफ से बालोतरा की तरफ जा रहा था, अचानक ओवरटेक के दौरान लोहिड़ा फांटा के पास बालोतरा की तरफ से आ रही बस से टकरा गया। हादसें के दौरान भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि धमाके की आवास से अफरा-तफरी मच गई।

हादसें के बाद लग गया जाम
दुर्घटना के कारण दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हाईवे पर वाहन होने पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत कर वाहनों को हाईवे से हटाया। उसके बाद धीरे-धीरे वाहनों को रास्ता सुचारू हुआ। जाम खुलने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

एसडीएम-तहसीलदार पहुंचे घटनास्थल
बस व कंटेनर की भिड़ंत होने की सूचना मिलने पर सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम, तहसीलदार ममता लहुआ, सिणधरी थानाधिकारी बलदेव चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। और मामले की जानकारी जुटाई।

यह हुए घायल
पुलिस ने बताया कि बाबूलाल (50) पुत्र रिड़मल राम निवासी शोभडावास, बागोड़ा, जालोर व प्रकाश (35) पुत्र भाणाराम निवासी बिलाड़ा, जोधपुर गंभीर घायल हो गए। वहीं कंटेनर खलासी वनेसिंह (25)पुत्र कुंवर सिंह निवासी पाटन गुजरात, जोरे खा पुत्र करीम खान निवासी सिणधरी, दोपादेवी पत्नी किशनाराम निवासी सोनड़ी सेड़वा, मंजीराम पुत्र किस्तूराराम निवासी डबाल सांचोर, चेतन शर्मा पुत्र पूनमाराम निवासी काछेला जालोर, जियो पत्नी मुकेश निवासी धोरीमना घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Home / Barmer / मेगा हाईवे पर निजी बस व कंटेनर की भिड़ंत, चालक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो