scriptअकाल में बेहतर प्रबंधन और अनुदान राशि देने की मांग | Demand for better management and grant funding in the famine | Patrika News
बाड़मेर

अकाल में बेहतर प्रबंधन और अनुदान राशि देने की मांग

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरJun 18, 2019 / 04:45 pm

ओमप्रकाश माली

Demand for better management and grant funding in the famine

Demand for better management and grant funding in the famine

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

– अकाल में बेहतर प्रबंधन और अनुदान राशि देने की मांग

सिवाना. भारतीय किसान संघ शाखा सिवाना की बैठक कस्बे के पुराना थाना परिसर प्रांगण में सोमवार को संघ के तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद संघ प्रतिनिधि, किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने अकाल पर चारा, पानी, रोजगार के पुख्ता प्रबंध करने, विद्युत बिल अनुदान राशि का बिलों में समायोजन करने, वर्ष 2017, 2018 , 2019 में अकाल के अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान देने, डिमांड राशि भरे हुए बकाया विद्युत कनेक्शन देने, चारा डिपो , पशु शिविर खोलने, पेयजल व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने लंबित मांगों को पूरा करने की भी मांग की। संघ के जिला उपाध्यक्ष अनोपसिंह गोलिया, तहसील महामंत्री सुमेरसिंह बालावत, उपाध्यक्ष चतरसिंह राठौड, संयोजक कानसिंह खिंची, समदड़ी तहसील पूर्व अध्यक्ष विजयसिंह राखी, मवड़ी उपसरपंच ऊमसिंह भायल प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे।

Home / Barmer / अकाल में बेहतर प्रबंधन और अनुदान राशि देने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो