scriptअनुशासन देता जीवन जीने की सीख – डॉ. पंवार | Discipline teaches life - Dr. Panwar | Patrika News
बाड़मेर

अनुशासन देता जीवन जीने की सीख – डॉ. पंवार

नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

बाड़मेरSep 17, 2018 / 10:17 pm

Dilip dave

अनुशासन देता जीवन जीने की सीख - डॉ. पंवार

अनुशासन देता जीवन जीने की सीख – डॉ. पंवार

पचपदरा.

अनुशासन जीवन जीने की सीख देता है। इस गुण से जीवन में सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। छात्र इसे अपनाएं व कड़ी मेहनत करें। खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल हमें आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशीप डवलपमेंट स्कील विश्वविद्यालय जयपुर कुलपति डॉ. एल.के.पंवार ने सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि देश में बॉस्केटबॉल में राजस्थान की धाक रही है। प्रदेश ने खुशीराम, सुरेन्द्र कटारिया, हनुमानसिंह जैसे कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिए हैं। लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें। सर्वश्रेष्ठ पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें। कार्यक्रम अध्यक्ष उपायुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय समिति बी.एल. मोरडिया ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश के छात्र प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गांव-गांव,ढाणी,ढाणी से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस पर सही प्रतिभाओं के चयन के लिए स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन के निर्णायक आमंत्रित किए हंै। शिक्षा के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी अनिल महेला, जवाहर नवोदय विद्यालय समिति सहायक आयुक्त अंबेश कुमार, महेन्द्र चौधरी, एस.एम. तेंबूलकर, पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल, मण्डापुरा सरपंच प्रेमप्रकाश भील, एस. के. शाह, पचपदरा अध्यक्ष अरविंद मदाणी, समाजसेवी उत्तम एन. कांकारिया मौजूद थे। राजल ग्रुप नवोदय पचपदरा की छात्राओं ने समूह गीत आओ नी पधारो म्हारा देश………., जागृति, रोशनी, हीना ने म्हारों गोरबंद नखरालो गीत पर सामूहिक नृत्य व राजसंमद नवोदय छात्राओं ने सामूहिक कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां दी।अरविंद मदाणी, उत्तम एन. कांकरिया ने प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम को 11 हजार नकद रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षाविद पुखराज खारवाल , सालगराम परिहार, पूर्व छात्र संघ महासचिव इंजीनियर दिलीप गहलोत, डॉ. खेमराज विश्नोई धोरीमन्ना, डॉ. नवल किशोर, सुनीता चौधरी, डॉ. रामेश्वरी चौधरी, ओसवाल समाज मंत्री शांतिलाल चौपड़ा,प्राचार्य विमला चौधरी, महावीर जैन, सरोज चौधरी, महेन्द्रपाल देथा, हनुमान ढाका, एडवोकेट उमरदीन मेहर मौजूद थे। संचालन एम श्रीभगवती, रजनी जैन ने किया। प्राचार्य डॉ. मेहबूब अली ने आभार ज्ञापित किया।

Home / Barmer / अनुशासन देता जीवन जीने की सीख – डॉ. पंवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो