scriptमतदाताओं का बढ़ा उत्साह, बाड़मेर की 7 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.05 प्रतिशत वोट पड़े | election polling | Patrika News
बाड़मेर

मतदाताओं का बढ़ा उत्साह, बाड़मेर की 7 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.05 प्रतिशत वोट पड़े

युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है। सुबह सर्दी के कारण कतारें नहीं लगी, लेकिन बाद में लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया। इसके बाद लगातार कतारें लगी हुई है।

बाड़मेरNov 25, 2023 / 02:26 pm

Mahendra Trivedi

युवा, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं में उत्साह

युवा, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं में उत्साह

बाड़मेर-बालोतरा जिले की सात सीटों पर शनिवार सुबह शुरू हुआ मतदान में उत्साह बना हुआ है। सुबह 11 बजे तक कुल 22.11 फीसदी तो दोपहर एक बजे तक कुल 39.05 प्रतिशत मतदान हो चुका है। युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है। सुबह सर्दी के कारण कतारें नहीं लगी, लेकिन बाद में लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया। इसके बाद लगातार कतारें लगी हुई है।
शाम 6 बजे चलेगा मतदान
फस्र्ट टाइम वोटर्स काफी उत्साह में नजर आ रहे है। बाड़मेर में करीब 92 हजार से अधिक पहली बार वोट देने वाले युवा है। सुबह से ही युवाओं की कतारें ज्यादा थी, इसके बाद अब बुजुर्ग और अन्य भी वोट के लिए पहुंचने लगे है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग
बाड़मेर -41.62
शिव – 43.13
चौहटन-40.55
सिवाना -33.96
बायतु- 41.28
गुड़ामालानी 44.55
पचपदरा -38.75
जैसलमेर 42.08
पोकरण 48.57

Hindi News/ Barmer / मतदाताओं का बढ़ा उत्साह, बाड़मेर की 7 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.05 प्रतिशत वोट पड़े

ट्रेंडिंग वीडियो