scriptठिठुरते किसान बोले- ठंड से ज्यादा टिड्डियों का डर | Farmers work overnight amidst cold wave | Patrika News
बाड़मेर

ठिठुरते किसान बोले- ठंड से ज्यादा टिड्डियों का डर

– शीतलहर के बीच रातभर काम करते हैं किसान

बाड़मेरJan 04, 2020 / 04:58 pm

Mahendra Trivedi

Farmers work overnight amidst cold wave

Farmers work overnight amidst cold wave

प्रताप चौधरी

बायतु. रात करीब 11 बजे मेघवालों का बास छीतर का पार में प्रेम कुमार भाटिया के ट्यूबवेल पर काश्त कर रहे भट्टाराम अपने छोटे भाई के साथ शीत लहर के बीच फसलों को पानी पिला रहे थे। उनसे जब हाल जाने तो सर्दी से ठिठुरते हुए बताया कि अभी रात में बिजली की बारी है।
कड़ाके की ठंड तो हम सहन भी कर लेते हैं, लेकिन पाक से आ रही टिड्डियों ने नींद खराब कर दी है। यही स्थिति कमोबेश धतरवालों का सरा छीतर का पार के किसान आसूराम धतरवाल की है। उन्होंने बताया कि रात को 10 से 4 बजे के बीच लाइट की बारी है।
विद्युत का वोल्टेज बराबर नहीं आने के कारण पूरे फव्वारे नहीं चल पाते। रातभर सर्दी में मेहनत करते हैं और पर्याप्त सिंचाई भी नहीं हो पाती।

पंचायत समिति सदस्य धनाराम कड़वासरा बताते हैं कि किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। रात को 1 बजे जब धन्नाराम के खेत में पहुंचे।
वहां काम करते किसानों ने कहा कि टिड्डियों के हमले का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इनसे निजात नहीं मिलने तक खेती करना भी मुकिल हो गया है।

Home / Barmer / ठिठुरते किसान बोले- ठंड से ज्यादा टिड्डियों का डर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो