scriptVideo : 43 हजार करोड़ की रिफाइनरी के लिए 01 साल में महज 220 करोड़ के ही काम | For 43 thousand crore refinery in 01 years, only 220 crore work | Patrika News
बाड़मेर

Video : 43 हजार करोड़ की रिफाइनरी के लिए 01 साल में महज 220 करोड़ के ही काम

-01 साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था कार्य शुभारंभ
– 43129 करोड़ से 2021 तक बननी है रिफाइनरी
– 220 करोड़ के ही हुए हैं एक साल में काम
– 600 करोड़ रुपए के अब तक टेण्डर

बाड़मेरJan 15, 2019 / 08:47 pm

Moola Ram

For 43 thousand crore refinery in 01 years, only 220 crore work

For 43 thousand crore refinery in 01 years, only 220 crore work

बाड़मेर. ठीक एक साल पहले 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पचपदरा के पास सांभरा में प्रदेश की पहली रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ पर दावा किया कि पिछली सरकार ने तो केवल शिलान्यास का पत्थर लगाया था अब काम बोलेगा। 2021 तक 43000 करोड़ की रिफाइनरी तैयार हो जाएगी लेकिन एक साल में महज 220 करोड़ रुपए ही खर्च हुए हैं। काम के टेण्डर भी 600 करोड़ के सालभर में किए गए।
क्या हुआ अब तक

– दो पॉलीप्रोपिलिन मेट्रिक यूनिट
– 100 से 150 मीटर का जलाशय

– कार्यालय भवन का निर्माण
– इंटरकनेक्टिंग सड़कों का निर्माण

काम शुरू किया मंथर गति से

रिफाइनरी के कार्यशुभारंभ के दिन से ही 500 करोड़ के काम शुरू करने का वादा किया लेकिन दो माह तक कुछ भी नहीं किया गया। इसके बाद रोड लेवल का कार्य हुआ और फिर सालभर में 600 करोड़ के टेण्डर हुए हैं।
राजनीति भरपूर हुई

विधानसभा चुनावों में रिफाइनरी पर राजनीति भरपूर हुई। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में केवल शिलान्यास किया था काम कुछ नहीं, इसके लिए वसुंधराराजे ने गौरव यात्रा की बड़ी सभा पचपदरा में की। कांग्रेस ने जोधपुर संभाग की बैठक पचपदरा में की और इसमें अशोक गहलोत ने कहा कि यह कार्य कांग्रेस ने करवाया है, भाजपा केवल राजनीति कर रही है।
अब मुख्यमंत्री ने कहा काम तेजी से होगा

कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार रिफाइनरी को लेकर कार्य में तेजी लाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व केबिनेट की बैठक भी की है।
अब कुछ अहसास

रिफाइनरी का शिलान्यास और कार्य प्रारंभ होने के बाद यहां के रियल स्टेट के कारोबार ने गति नहीं पकड़ी है। 2013 से 2018 तक रिफाइनरी को लेकर चली राजनीति के चलते लोग संशय में रहे। अब लगने लगा है कि यहां काम हो रहा है। रिफाइनरी को लेकर बीते एक माह से काम में गति दिख रही है लेकिन अभी काम बहुत बाकी है।
– विजयसिंह खारवाल, सरपंच पचपदरा

कार्य गति पर

7 जनवरी को मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक ली। 9446 करोड़ के कार्य आदेश जारी किए है। 641 करोड़ व्यय किए जा चुके हैं। बेसिक डिजाइन इंजीनियरिंग पैकेज का कार्य तीव्र गति से जारी है। रात-दिन कार्य जारी रखते हुए 2022 तक 43 हजार 129 करोड़ की रिफाइनरी तैयार होगी।
– डॉ. बी.एस.राठौड़, निदेशक पेट्रोलियम विभाग

Home / Barmer / Video : 43 हजार करोड़ की रिफाइनरी के लिए 01 साल में महज 220 करोड़ के ही काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो