scriptसरकार शिक्षकों के साथ कर रही कुठाराघात, करेंगे विरोध | Government doing Atrocity with teachers will resist | Patrika News
बाड़मेर

सरकार शिक्षकों के साथ कर रही कुठाराघात, करेंगे विरोध

-शिक्षक संघ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

बाड़मेरDec 07, 2017 / 06:50 pm

भवानी सिंह

Government ,Atrocity

Government doing Atrocity with teachers will resist

बालोतरा. 7सातवें वेतनमान की विसंगतियों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रदेश भर में लगातार ज्ञापन और धरना प्रदर्शन के जरिये विरोध जाता रहा है। इसे लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा बालोतरा ने प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनसिंह भाटी व जिला अध्यक्ष कान्तिलाल व्यास के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से 7सातवें वेतमान आधा अधूरा लागू करने एवं शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर नही करने के विरोध में उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदशर्न कर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से से पूर्व धरना इस स्थल पर शिक्षको सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कान्तिलाल व्यास ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 2 दिसम्बर को जारी संशोधित 7वे वेतनमान की घोषणा मेें शिक्षक वर्ग के वेतनमान की विसंगतिया दूर नही की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों को बार-बार ठगा जा रहा है। जब समान कायर्, समान वेतन नीति पर सभी कर्मचारियों को केन्द्र के समान वेतनमान दिया जा रहा है तो शिक्षकों को क्यों पीछे रखा जा रहा है। शिक्षकों के साथ हो रहा यह भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा। इसे लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार 7सातवें वेतमान कीvisangtiyon को दूर कर पूरी मांगो को मान नहीं लेती। इस धरने के बाद शिक्षकों ने ७वें वेतनमान की विसंगतियों को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ कुठाराघात कर रही है। इस दौरान उन्होंने शिक्षक संघ की मांगों को लेेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। धरने में बालोतरा से गोविंदराम परिहार, मानसिंह राजपुरोहित, रुपसिंह सरवड़ी, खेताराम, बाबुलाल परमार, लाखसिंह डुंगरोत, सिवाना से राजेश शर्मा, मनसुख वैद्य, समदड़ी से खेमराज दवे, जितेन्द्र सिंह आशिया, सिणधरी से मालाराम, भूराराम डूडी, लालाराम जांगिड़ शामिल हुए। पूनम, मीना शर्मा, सीमा शर्मा, ममता शर्मा आदि उपस्थित थे।

Home / Barmer / सरकार शिक्षकों के साथ कर रही कुठाराघात, करेंगे विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो