script#PulwamaRevenge : बॉर्डर पर हाई अलर्ट, उत्तर में दिया जवाब तो पश्चिम में बंटा गुड़ | High alert on border | Patrika News
बाड़मेर

#PulwamaRevenge : बॉर्डर पर हाई अलर्ट, उत्तर में दिया जवाब तो पश्चिम में बंटा गुड़

– बॉर्डर के 5 किमी के दायरे के गांवों में धारा 144 की सख्ती, -बॉर्डर के गांवों में सतर्कता के साथ जोश
 

बाड़मेरFeb 27, 2019 / 11:46 am

भवानी सिंह

barmer news

barmer news

बाड़मेर. उत्तर भारत से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया तो देश की पश्चिमी सरहद पर जश्न का माहौल बन पड़ा। सीमावर्ती गडरारोड़ कस्बे में लोगों ने गुड़ बांटकर खुशी का इजहार किया तो देश के आखिरी गांव अकली में लोग पाकिस्तान की सीमा की ओर देखकर झूम उठे। देश के मन का जवाब वायुसेना की ओर से देने पर थार का जन-गण-मन खुशियां मना रहा है।
इधर पाकिस्तान के पश्चिमी सरहद के बाड़मेर जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से लगती सीमा पर मंगलवार को हाई अलर्ट घोषित हो गया। बाखासर, मुनाबाव, तनोट, जैसलमेर तक बीसएफ की नफरी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर से सटे गांवों में लोग सतर्क हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की कार्यवाही को लेकर मुस्तैद है। प्रशासन की ओर से बॉर्डर इलाके के पांच किमी दायर के गांवों में धारा 144 की पालना सख्ती से करने के आदेश किए गए हैं। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश को लेकर संबंधित थानों को जांच और पड़ताल की जाएगी और पाकिस्तान सिम का उपयोग नहीं करने की सख्ती बरती जाएगी।
तेल क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी-

बाड़मेर में मंगला ऑयल फील्ड सहित तेल क्षेत्र की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। तेल कंपनी को आदेश किया गया कि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन किया जाए।

उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन सतर्क-

सीमा क्षेत्र के उत्तरलाई वायुसेना इलाके में भी हाईअलर्ट पर वायुसेना आ गई है। यहां पर दैनिक अभ्यास को अभी रोका हुआ है।

थार एक्सप्रेस को लेकर संशय
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को लेकर भी अब संशय बढ़ गया है। हमले के बाद इस रेल सेवा को शुरू रखने और इसकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त ऐहतियात बरतने वाले पहलुओं पर विचार किया गया है।

144 की पूर्ण पालना

सीमावर्ती क्षेत्र में धारा 144 लगी है। जिसकी पूर्ण पालना के सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी लोग जागरुक और सजग है। – हिमांश गुप्ता, जिला कलक्टर बाड़मेर
नफरी बढ़ाई, बीएसएफ हाई अलर्ट
बीएसफ पहले से ही अलर्ट है और अब हाईअलर्ट पर आ गए हैं। नफरी बढ़ाई जा रही है। पूरी तरह से मुस्तैद है।-गुरुप्रीतसिंह, डीआइजी बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर

Home / Barmer / #PulwamaRevenge : बॉर्डर पर हाई अलर्ट, उत्तर में दिया जवाब तो पश्चिम में बंटा गुड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो