scriptजीवन में माता-पिता व गुरु का स्थान ऊंचा | Higher place of parents and guru in life | Patrika News
बाड़मेर

जीवन में माता-पिता व गुरु का स्थान ऊंचा

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरMar 12, 2019 / 10:55 am

ओमप्रकाश माली

Higher place of parents and guru in life

Higher place of parents and guru in life

जीवन में माता-पिता व गुरु का स्थान ऊंचा

– रामसीन मूंगड़ा में बाबा रामदेव मंदिर की चौथी वर्षगांठ
बालोतरा.

गांव रामसीन-मंूगड़ा के बाबा रामदेव मंदिर की चौथी वर्षगांठ उपलक्ष में सोमवार को मेला भरा। इसमें आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर व पूजा अर्चना कर, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।
गांव रामसीन-मंूगड़ा के बाबा रामदेव मंदिर की वर्षगांठ को लेकर मंदिर में बाबा रामदेव, डाली बाई, अन्य देव प्रतिमाओं का पंचामृत से अभिषेक पूजन कर नए वस्त्रों, गहनों, फूलों से शृंगार किया गया। गाजे बाजे से लाभार्थी तेजाराम, भगाराम रोपिया रामसीन ने बाबा रामदेव व राजू मेघवाल ने डाली बाई मंदिर पर सतरंगी ध्वजा चढ़ाई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए बाबा रामदेव के जयकारे लगाए। पं. मेगेश दवे के मंत्रोच्चार पर लाभार्थी जसराज पालीवाल ने सपत्नी यज्ञ में आहुतियां दी। इसके बाद महाआरती उतार कर महाप्रसादी का भोग लगाया। रामसीन, मूंगड़ा व आस पास के गांवों से उमड़े श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। मेले के हाट बाजार से जरूरत के सामान की खरीदारी की। आईसक्रीम, पकवान खाने का आनंद उठाया।
आशीर्वचन के दौरान परेऊ महंत ओंकार भारती महाराज ने कहा कि जीवन में माता-पिता व गुरु का स्थान बहुत ही ऊंचा होता है। इनके बगैर जीवन का कल्याण संभव नहीं है। सदैव इनकी आज्ञा का पालन करें। माता-पिता-गुरु व गाय की सेवा करें। रणजीत आश्रम बालोतरा के मंहत अमृतराम महाराल, उमरलाई मंहत रामानंद सरस्वती, भोलाराम महाराज, सुखदेव महाराज ने प्रवचन किए। इससे पूर्वरात्रि हुए जागरण में भंवर गोयणा, राजू सुथार, हर्षमाली, अशोक प्रजापत, रमेश माली आदि गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। इस अवसर पर पूर्वप्रधान ओमाराम भील, मूंगड़ा सरपंच जितेन्द्रसिंह सोढ़ा, वीर दुर्गादास कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल पालीवाल, मांगीलाल जोशी, मंगलाराम सैन, शंकराराम रोपिया, देरामराम जांगिड़, डूंगरराम देवासी, मोडाराम देवासी, बाबूलाल जांगिड़, उदाराम मेघवाल, जोराराम मेघवाल, भारताराम भील, गोपाराम मेघवाल, मंगाराम भील, राणाराम पालीवाल, शंकरराम देवासी, भूराराम मेघवाल, मालाराम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन नेमीचंद प्रजापत मूंगड़ा ने किया।

Home / Barmer / जीवन में माता-पिता व गुरु का स्थान ऊंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो