scriptराजस्थान: पाक सीमा से सटे जिलों में बनाई गईं 700 KM लंबी मानव श्रंखला, गांव-कस्बों के 1 लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल; देखें तस्वीरें | Independence Day 2018 Celebrations - News Photos | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान: पाक सीमा से सटे जिलों में बनाई गईं 700 KM लंबी मानव श्रंखला, गांव-कस्बों के 1 लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल; देखें तस्वीरें

https://www.facebook.com/rajasthanpatrika/

बाड़मेरAug 17, 2018 / 06:42 pm

Vijay ram

Independence Day 2018 Celebrations

Independence Day 2018 Celebrations

जयपुर/जोधपुर/बाड़मेर.
सूबे के चार जिलों में शहादत को सलाम मानव श्रंखला में लाखों लोग शामिल हुए। आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम का सिलसिला दोपहर 2 बजे तक चला। बाड़मेर में शहीद सर्कल से सीमाक्षेत्र के बरियाड़ा गांव तक करीब 85 किमी की मानव श्रंखला बनाई गई। इसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।
शहीदों को श्रद्धांजलि व सीमा पर तैनात जवानों के हौसला अफजाई को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों से लेकर बड़ों तक में उत्साह का माहोल नजर आया। सुबह से सजे-धजे लोग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे थे।
बसों से पहुंचे बाड़मेर
जिलेभर से स्कूली बच्चे बसों से बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे। करीब ३५० बसों से यहां पहुंचे बच्चे उत्साह से लबरेज नजर आए। हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय के घोष से माहौल को देशभक्ति के जोश से भर रहे थे। बच्चों के साथ युवा और वरिषजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
Next slides में देखें और तस्वीरें..

Home / Barmer / राजस्थान: पाक सीमा से सटे जिलों में बनाई गईं 700 KM लंबी मानव श्रंखला, गांव-कस्बों के 1 लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल; देखें तस्वीरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो