scriptइंटरनेट ना मोबाइल नेटवर्क, यह कैसा डिजिटल इंडिया | Internet No Mobile Network How It Is Digital India | Patrika News
बाड़मेर

इंटरनेट ना मोबाइल नेटवर्क, यह कैसा डिजिटल इंडिया


– राशनडीलर सिंग्नल के लिए चढ़ते पेड़ पर, लोग करते समिट का इंतजार
प्रधानमंत्री का सपना अधूरा

बाड़मेरJan 10, 2018 / 11:49 pm

Dilip dave

गांवों में संचार सुविधाओं की कमी, आमजन परेशान

गांवों में संचार सुविधाओं की कमी, आमजन परेशान


पाटोदी.

पंचायत समिति क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा नहीं होने से ग्रामीणों को सुविधा लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। वहीं भारत सरकार का डिजीटल इण्डिया सपना साकार नहीं हो रहा है।
पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओकातियो बेरा, रिछोली, साजियाली रूपजी राजा बेरी, सांगरानाडी, नयापुरा में संचार सेवा नहीं है। इस पर ग्रामीणों को आवश्यक कार्य पर बात व इंटरनेट सेवा के लिए अन्य गांव जाना पड़ता है। ग्रामीणों को सर्वाधिक समस्या राशन लेने को लेकर समस्या उठानी पड़ती है। गांव में संचार कंपनियों के सिंग्नल नहीं पकडऩे पर राशन डीलर ऊंचे स्थान व टीले पर बैठ विभागीय कार्रवाईकरते हैं। कई बार तो यहां भी सिंग्नल नहीं पकड़ता है। इससे राशन डीलर व उपभोक्ताओं को दिक्कत होती है। परेशान जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कई बार उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर गांवों में संचार सेवा शुरू करवाने की मांग कर चुके हैं, अभी तक सुविधा नहीं मिली है।
संचार सुविधा का अभाव- गांव में संचार सुविधा नहीं है। इससे आमजन परेशान है। कई बार जनप्रतिनिधियों व जिला कलक्टर को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन सुनवाईनहीं की गई। बहुत परेशान हैं। – कल्याणसिंह सिसोदिया, सरपंच ओकातिया बेरा
सर्वर ने अटकाई खाद्यान सामग्री, उपभोक्ता परेशान

समदड़ी ञ्च पत्रिका. पोस मशीनों से खाद्यान वितरण में सर्वर समस्या राशन डीलरों के लिए गले की हड्डी बन गई है। उपभोक्ताओं को समय पर राशन वितरण नहीं होता है। इस पर उन्हें राशन के लिए एक से अधिक बार चक्कर काटने पड़ते हैं। क्षेत्र के कई गांवों में गत तीन दिनों से सर्वर की समस्या के चलते उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है। इससे उपभोक्ता व डीलर परेशान है। नि.स.
सर्वर खराब- पिछले कई दिनों से सर्वर खराब चल रहा है । पोस मशीन काम नहीं करती । उपभोक्ता परेशान है। सरकार स्थायी समाधान करें। – रिकबचन्द मेहता, तहसील अध्यक्ष राशन विक्रेता संघ

Home / Barmer / इंटरनेट ना मोबाइल नेटवर्क, यह कैसा डिजिटल इंडिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो