scriptसीवरेज लाइन का अभाव, बबूल की झाडिय़ों से परेशानी | Lack of sewerage line, problems with Acacia bushes | Patrika News
बाड़मेर

सीवरेज लाइन का अभाव, बबूल की झाडिय़ों से परेशानी

पत्रिका वार्ड स्वराज बैठक आयोजित
 
 
 

बाड़मेरOct 23, 2019 / 07:37 pm

Dilip dave

सीवरेज लाइन का अभाव, बबूल की झाडिय़ों से परेशानी

सीवरेज लाइन का अभाव, बबूल की झाडिय़ों से परेशानी


-बालोतरा. नगर के वार्ड छह में बुधवार को राजस्थान पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत स्वराज बैठक आयोजित हुई। इसमें बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने भाग लिया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं को रखते हुए अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वच्छ छवि और जनसेवक प्रतिनिधि चुनने को तैयार है।
हरिराम चौधरी ने कहा कि वार्ड से सटी रेलवे जमीन पर बबूल की घनी झाडिय़ा उगी है। इससे हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। शांतिलाल टावरी ने कहा कि वार्ड में सीवरेज लाइन नहीं है। इससे गंदगी सड़क पर फैलने से दुर्गंध फैलती है। पुष्पराज प्रजापत ने बताया कि वार्ड में कई ट्रांसपोर्ट गोदाम संचालित हो रहे हैं। इससे आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। शारदा चौधरी ने कहा कि शांति, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। मोहन लाल भाटी ने कहा कि वाहन चालक तेज गति से वाहन लेकर गुजरते हैं। इससे हादसे होते हैं। स्पीड ब्रेकर बनाएं जाए। उपस्थित जनों ने कई मुद्दों को रखा।
वार्ड के प्रमुख मुद्दे-
रेलवे परिसर में उगी झाडिय़ां कटाई जाए

सीवरेज लाइन बिछाई की आवश्यकता
ट्रांसपोर्ट गोदाम स्थानांतरित हों

सार्वजनिक सभा भवन बनाएं।
ये थे मौजूद- पार्षद धनराज घांची, हरिराम चौधरी, पाबूलाल भाटी, शांतिलाल टावरी, नेमीचंद प्रजापत, नेमीचंद घांची, पुष्पराज प्रजापत, तेजाराम प्रजापत, चिमनाराम जीनगर, दौलाराम घांची, शारदा चौधरी, सुरेश प्रजापत, सुनिता जीनगर, मोहनलाल भाटी, केसाराम, देवीलाल घांची, सविता सुथार, रिखबचंद जैन, सायदा देवी, पानी देवी, ओटी देवी, सचिन प्रजापत, राकेश प्रजापत, केसाराम घांची आदि मौजूद थे।

Home / Barmer / सीवरेज लाइन का अभाव, बबूल की झाडिय़ों से परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो