script‘शराब’ से पहले आवेदन भर रहे सरकार का ‘खजाना’ | liquor shop application in Excise Department | Patrika News
बाड़मेर

‘शराब’ से पहले आवेदन भर रहे सरकार का ‘खजाना’

आबकारी विभाग :- तीन दिन में आए 245 आवेदन-जमा हुआ 57 लाख रुपए आवेदन शुल्क -26 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि- 5 मार्च को लॉटरी के जरिए मिलेगी दुकान
 

बाड़मेरFeb 13, 2019 / 12:26 pm

भवानी सिंह

Excise Department Barmer

Excise Department Barmer

बाड़मेर. जिले में अगले वित्तीय वर्ष के लिए अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों की आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। शराब दुकान के लिए इस बार अमानत राशि नहीं जमा करनी पड़ेगी हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में आवेदन शुल्क बढ़ाया गया है। जिले में महज तीन दिन में 245 आवेदन जमा हो गए। विभाग को आवेदन शुल्क के रूप में 57 लाख मिले हैं।
राज्य सरकार की ओर से आबकारी नीति जारी होने के बाद 9 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। शराब दुकान पाने के लिए इस बार ज्यादा लोग आवेदन कर रहे हैं। जिले में तीन दिन में 245 आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं। शराब दुकानों का लॉटरी के जरिए 5 मार्च को आवंटन होगा।
बाड़मेर में 167 समूह, 180 दुकानें
बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में शराब दुकानों के लिए 167 समूह बनाए गए हैं, जिसमें 180 दुकानों का आवंटन होगा। यहां नगर परिषद क्षेत्र में 18 दुकानें अंगे्रजी शराब की हैं, अन्य कंपोजिट मदिरा की है। जहां अंग्रेजी व देसी दोनों शराब बेची जाती है।
शुल्क बढ़ाया, अमानत का प्रावधान हटाया
इस वर्ष आवेदन शुल्क बढ़ाया गया है। 10 लाख रुपए की दुकान के लिए आवेदन शुल्क 23 हजार निर्धारित किया गया है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र की दुकानों के लिए आवेदन शुल्क 28 हजार रुपए है। जबकि पिछले वर्ष ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों के लिए 16 हजार व शहरी दुकानों के लिए 21 हजार शुल्क निर्धारित था। लेकिन इस बार आवेदन शुल्क के साथ एक प्रतिशत अमानत राशि जमा करवाने का प्रावधान हटा दिया है। इससे आवेदकों की संख्या बढऩे की विभाग को उम्मीद है।
पिछली बार 11 हजार से अधिक आए थे आवेदन
विभाग ने लॉटरी से शराब दुकानों के लिए खजाना भरने की तैयारी शुरू कर दी है। दो वर्ष पहले शराब दुकानों के लिए 11 हजार 445 आवेदन जमा हुए थे। इन आवेदनों से विभाग को 22 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था। इस बार महज तीन दिन में 245 आवेदन जमा हो गए हैं। जिसमें 52 आवेदन शहरी हैं।
——
नम्बर गेम
– 167 शराब समूह
– 180 जिले भर में शराब दुकानें
– 18 दुकानें शहरी क्षेत्र में
– 3 दिन में आए 245 आवेदन
– 57 लाख आवेदन शुल्क जमा
– 26 फरवरी तक होंगे आवेदन

——
– इस बार अमानत राशि का प्रावधान नहीं
इस बार आबकारी नीति के अनुसार अमानत राशि जमा करवाने का प्रावधान नहीं है। इससे आवेदकों को राहत मिलेगी। 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। अभी ऑनलाइन 245 आवेदन आए हैं।- देवेन्द्र दसोरा, जिला आबकारी अधिकारी, बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो