scriptभगवान महावीर जयंती आज,धूमधाम से निकली शोभायात्रा | Lord Mahavir Jayanti today | Patrika News
बाड़मेर

भगवान महावीर जयंती आज,धूमधाम से निकली शोभायात्रा

-महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

बाड़मेरMar 29, 2018 / 06:04 pm

Moola Ram

Lord Mahavir Jayanti,shobhayatra

Lord Mahavir Jayanti today

बाड़मेर. भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को जैन न्याति नोहरे में दोपहर में प्रश्नोतरी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शिवाजी ग्रुप की ओर से वाहन रैली निकाली गई। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ।
महोत्सव समिति संयोजक सम्पतराज बोथरा ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के बाद जैन न्याति नोहरे से शोभायात्रा का आयोजन हुआ । जो करमूजी की गली, महाबार मार्ग, विद्यापीठ, ढ़ाणी बाजार, पीपली चौक, जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, गंाधी चौक, रेलवे स्टेशन रोड़, सुभाष चौक, वकील सुरतानमल जैन मार्ग, कल्याणपुरा, तेरापंथ भवन होते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हुआ। जहां साधु-साध्वी भगवन्तों का मांगलिक हुआ। दोपहर में जैन न्याति नोहरे में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता एवं शाम को 2617 दीपकों की महाआरती का आयोजन श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद एवं कुशल भक्ति मण्डल, बाड़मेर के संयोजन से हुआ।
प्रश्नोतरी में बच्चों में दिखा उत्साह

समिति के सह-संयोजक गौतम बोथरा ने बताया कि बुधवार को कुशल वाटिका महिला मण्डल की ओर से जैन न्याति नोहरे में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में रूचिका सिंघवीं, मनीषा छाजेड़ एवं भावना सिंघवीं क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इस मौके पर कुशल वाटिका महिला मण्डल अध्यक्ष सरिता जैन, नर्बदा जैन, उपाध्यक्ष मन्जू एस बोथरा, ममता जैन आदि मौजूद रहे। दोपहर में तेरापंथ महिला मण्डल के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दो वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मीनाक्षी छाजेड़, कृष्णा जैन एवं दीक्षा संखलेचा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। किशोरी व महिला वर्ग में रूचिका मालू, सोनल सिंघवीं एवं मनीषा विजेता रही।
युवाओं ने निकाली वाहन रैली
शिवाजी गु्रप की ओर से वाहन रैली निकाली गई। रैली को मंगालिक के बाद नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, मोतीलाल मालू, राणामल संखलेचा, डॉ. बंशीधर तातेड़, शिवाजी गु्रप के अध्यक्ष कैलाश मेहता, समिति सह-संयोजक मुकेश जैन, किशनलाल वड़ेरा, इन्द्रलाल सिंघवीं ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में युवाओं ने अहिंसा के अवतार भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए जीओ-जीने दो का संदेश दिया।

Home / Barmer / भगवान महावीर जयंती आज,धूमधाम से निकली शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो