script‘महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्म के प्रमुख ऋषियों में से एक’ | Maharishi Valmiki one of the main sages of Sanatan Dharma | Patrika News
बाड़मेर

‘महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्म के प्रमुख ऋषियों में से एक’

.महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास से मनाई, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

बाड़मेरOct 21, 2021 / 10:55 pm

Dilip dave

‘महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्म के प्रमुख ऋषियों में से एक’

‘महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्म के प्रमुख ऋषियों में से एक’

बाड़मेर. महर्षि वाल्मीकि जयंती गुरुवार को भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरमाराम मेघवाल के निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। महर्षि वाल्मीकि जयंती जिला संयोजक ईश्वरचंद नवल के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया
। जिला मीडिया प्रवक्ता धर्मेन्द्र फुलवारियां ने बताया कि चौहटन रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की मूर्ति का माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया गया।

कोरोनाकाल में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाले कोरोना योद्धा जमादार शारदा, रमेश, सतराम, पारस, माला, सीतादेवी, किशनलाल, गोरीशंकर, बेबी, ललित, कायादेवी, गंगादेवी, सविता, कविता, वंदना, लक्ष्मीदेवी, लता, फकीचंद का सम्मान किया गया। भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरमाराम मेघवाल ने कहा कि हमारे देश की इस पवित्र धरती पर कई प्रमुख और महान लोगों ने जन्म लिया है, इसलिए भारत को विद्वानों का देश कहा जाता है। महर्षि वाल्मीकि हमारे देश के उन महानतम लोगों मे से एक थे। वो एक साधारण जीवन और उच्च विचार रखने वाले महान संत थे। जिला संयोजक ईश्वरचंद नवल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्म के प्रमुख ऋषियों में से एक है और हिंदू धर्म का प्रमुख महाकाव्य रामायण की रचना की थी।
हर वर्ष आश्विन माह की शरद पूर्णिमा के दिन को महर्षि वाल्मीकि जयंती के रूप में मनाया जाता है। भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पदमाराम मेघवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राधा रामावत, जिला सह संयोजक नरेश विरट, जिला मंत्री अनिता चौहान, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगाडिय़ा, दशरथ गर्ग, राकेश कुलदीप, खीमसिंह, जगदीश गोंसाई, अशोक सिंगाडिय़ा मौजूद रहे।

Home / Barmer / ‘महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्म के प्रमुख ऋषियों में से एक’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो