scriptभाडखा में महात्मा रोशन संध्या पाठशाला शुरू | Mahatma Roshan Sandhya Pathshala started in Bhadkha | Patrika News
बाड़मेर

भाडखा में महात्मा रोशन संध्या पाठशाला शुरू

पाठशाला का शैक्षणिक कार्यभार सौंपा गया

बाड़मेरAug 01, 2021 / 11:50 pm

Dilip dave

भाडखा में महात्मा रोशन संध्या पाठशाला शुरू

भाडखा में महात्मा रोशन संध्या पाठशाला शुरू

शिव. राष्ट्रीय सांसी भांतु समाज विकास संघ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराज भाट के निर्देशानुसार भाडखा सांसी बस्ती में शिक्षा से वंचित एवं ड्रॉप आउट बच्चों के लिए महात्मा रोशन संध्या पाठशाला का शुभारंभ किया गया।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज दासावत ने आवश्यक शैक्षणिक सामग्री, दरी, ब्लैक बोर्ड, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था की। प्रभात रामधारी एवं मनोज घासीवत को संध्या पाठशाला का शैक्षणिक कार्यभार सौंपा गया।

समाज के पंच बबलाराम घासीवत ने पाठशाला के लिए भवन की व्यवस्था की। महात्मा रोशन की स्मृति में बनी पाठशाला का शुभारम्भ कार्यक्रम में पूनाराम सांसी, मगाराम धीरावत, सुनील रामधारी, चन्दन धीरावत, जैसाराम, रवि धीरावत, गुलाबाराम, रमेश रामधारी, कानाराम की समन्वय समिति की देखरेख में किया जाएगा।
संचालन चन्दन धीरावत ने कियाञ संघ के बाड़मेर जिलाध्यक्ष चतराराम सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा की महत्ता बताते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज में फैले कुरीतियों के अंधियारे का मिटाया जा सकता है।

Home / Barmer / भाडखा में महात्मा रोशन संध्या पाठशाला शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो