scriptउत्साह के साथ नामांकन, नाम वापसी के बाद आज होगी तस्वीर साफ | Nomination for student union election | Patrika News
बाड़मेर

उत्साह के साथ नामांकन, नाम वापसी के बाद आज होगी तस्वीर साफ

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरSep 06, 2018 / 09:32 am

भवानी सिंह

Nomination for student union election

Nomination for student union election

बाड़मेर. जिले की सात महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन दाखिले ने चुनावी रंगत को बढ़ा दिया है। नामांकन के दौरान उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ जुलूस के साथ महाविद्यालय पहुंचे। यहां प्रमुख संगठनों के घोषित प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इसी के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरे हैं। पीजी कॉलेज में जिले की सबसे हॉट सीट पर एबीवीपी से दावेदारी जताने वाले रमेश माकड़ निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। इधर, पीजी कॉलेज में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा (बीवीएम) संगठन ने भी प्रत्याशी उतारे हैं।
बाड़मेर में पीजी व एमबीसी गल्र्स कॉलेज सहित जिले के अन्य पांच महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर मुख्य द्वार पर ही पुलिस व कॉलेज प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए। यहां पर हुजूम को अंदर जाने से रोक दिया गया। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद पर मुख्य रूप से एबीवीपी व एनएसयूआइ के बीच मुकाबला रहने की संभावना रहेगी।
यहां होगा रोचक मुकाबला
जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज की सीट हॉट मानी जाती है। यहां एबीवीपी से बिंजाराम मेघवाल को अध्यक्ष प्रत्याशी है। एनएसयूआइ से जगदीश पूनिया मैदान में है। एबीवीपी से बागी हुए रमेश माकड़ ने भी पर्चा दाखिल किया है। ऐसी स्थिति पीजी कॉलेज की सीट पर रोचक मुकाबला होगा। माकड़ एबीवीपी संगठन में पिछले छह साल से सक्रिय कार्यकर्ता हैं। इधर, गल्र्स कॉलेज में एबीवीपी व एनएसयूआइआमने-सामने है। यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से नेमी चौधरी व एनएसयूआइ से प्रमीला चौधरी मैदान में है।
जिले में यहां होंगे चुनाव
पीजी कॉलेज बाड़मेर, एमबीसी गल्र्स कॉलेज बाड़मेर, डीआरजे व एमबीआर कॉलेज बालोतरा, गुड़ामालानी, बायतु व सिवाना के महाविद्यालयों में चुनाव होंगे।

नामांकन एक नजर
पीजी कॉलेज
अध्यक्ष – 11
उपाध्यक्ष – 09
महासचिव – 06
संयुक्त सचिव – 08
कक्षा प्रतिनिधि – 10
————–
गल्र्स कॉलेज
अध्यक्ष – 02
उपाध्यक्ष – 03
महासचिव – 04
संयुक्त सचिव – 03
कक्षा प्रतिनिधि – 15
इन्होंने भरा नामांकन
पीजी कॉलेज अध्यक्ष: कमला चौधरी, खरथाराम, गणपतकुमार, जगदीशकुमार, तरुणकुमार, नेनाराम, बाबूलाल, बांकाराम, बींजाराम, मोहनलाल, रमेशकुमार। उपाध्यक्ष: खमाणाराम, घमनराम, चंद्रवीर, चम्पालाल, टीकमाराम, नरपतराम, नेनाराम, भवानी गर्ग, रविन्द्रकुमार। महासचिव: कमलेश सारण, प्रकाश मेघवाल, प्रमीला सारण, बाबूलाल, मणिकांत प्रजापत, सुंदरलाल। संयुक्त सचिव: गुमनाराम, प्रकाशचंद, प्रकाश मेघवाल, भवानी गर्ग, रविन्द्रसिंह, राहुलकुमार, हुकमीचंद।
कक्षा प्रतिनिधि: दिनेशकुमार, बीरबल, हीराराम, रायचंद, जगदीश चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, निखिल संखलेचा, भंवरलाल, रामाकिशन, किरताराम। किया।
एमबीसी गल्र्स कॉलेज अध्यक्ष: प्रमीला चौधरी व नेमी। उपाध्यक्ष: भारती माहेश्वरी, अनीता पालीवाल, अनिता भारतीय। महासचिव : प्रमीला चौधरी, प्रियंका खोरवाल, गंगा, अनिता पालीवाल। संयुक्त सचिव: दुर्गाकुमारी, गंगा, अनिता भारतीय। कक्षा प्रतिनिधि: पूजा राठी, प्रिया शारदा, कंचन, मुस्कान वडेरा, श्रद्धा मालू, प्रियंका जीनगर, पूजा मेहता, पायल गांधी, भावना, दिव्या चंडक, अमिषा भाटी, पायल जैन, सोनू, मदीना बानो, दिव्या महेचा।
आज होगी तस्वीर साफ
नाम वापसी के बाद गुरुवार को तस्वीर साफ हो जाएगी। सुबह 10 बजे से वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
छात्रनेताओं का जमावड़ा, कर रहे मंथन
छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआइ व एबीवीपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का जमावड़ा कॉलेज कैंपस के बाहर नजर आया। अपने-अपने पक्ष में समीकरण जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह गोरडिय़ा, विजेन्द्र, विजयसिंह तारातरा, छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण, वहीं एनएसयूआइ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, भूराराम सारण, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मूली चौधरी सहित कई छात्रनेता मंथन करने में जुटे हैं।

Home / Barmer / उत्साह के साथ नामांकन, नाम वापसी के बाद आज होगी तस्वीर साफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो