scriptविद्यालयों में किया पौधरोपण | Plantation done in schools | Patrika News
बाड़मेर

विद्यालयों में किया पौधरोपण

गिड़ाGIDA .क्षेत्र ARIAके राउप्रावि सुथारों की ढाणी कानोड़ में पौधरोपणPlantation किया गया। इस मौके पर गिड़ा एसीबीइओ सतीश कुमार लेघा ने अधिक से अधिक पौधे लगा संरक्षण का संदेश दिया। संस्था प्रधान रामलाल दुगेर ने बताया कि प्राकृतिक संतुलन Natural balance के लिए पौधरोपण जरूरी है। पर्या

बाड़मेरJul 30, 2019 / 01:26 pm

ओमप्रकाश माली

Plantation done in schools

Plantation done in schools

विद्यालयों में हुआ पौधरोपण

गिड़ा .क्षेत्र के राउप्रावि सुथारों की ढाणी कानोड़ में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर गिड़ा एसीबीइओ सतीश कुमार लेघा ने अधिक से अधिक पौधे लगा संरक्षण का संदेश दिया। संस्था प्रधान रामलाल दुगेर ने बताया कि प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। पर्यावरण प्रेमी दानदाता मालमचन्द थाकन व हेमाराम कूंदू ने पौधे भेंट किए। ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार, ग्राम विकास अधिकारी चनणाराम सुथार, राणाराम गोदारा, खम्माराम चोटिया, तेजाराम जाजड़ा, ऊमाराम उपसरपंच, एसएमसी अध्यक्ष आईदानराम सुथार, विद्यालय स्टाफ महिपाल धायल आदूराम जांदू, नेमीचंद पंवार, हेमा चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
बायतु .पुराना गांव स्थित खेमाबाबा विद्यालय में सोमवार को पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। संस्थाप्रधान सोनाराम गोदारा ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी है।शिव .उपखंड के राआउमावि बालेवा में सोमवार को पौधरोपण किया गया। व्याख्याता गुलाबदान चारण ने बताया कि ने संबोधित किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार, अध्यापक गोविंदकुमार, शारीरिक शिक्षक कुमेरदान सहित अन्य उपस्थित रहे।सेड़वा . निकटवर्ती राप्रावि दुर्गाणी मांजुओं की ढाणी सोनड़ी में बच्चों ने पौधरोपण किया। शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। प्रत्येक पौधे को बच्चों के नाम से लगाया गया। अध्यापक मोहनलाल मांजू, केसाराम बोला, मानाराम, भगाराम, केशी देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Home / Barmer / विद्यालयों में किया पौधरोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो