scriptपीएमओ ने पूछा- अस्पताल में सभी सुविधाएं, फिर रैफर क्यों? | PMO asked - all facilities in hospital, then why referrer? | Patrika News

पीएमओ ने पूछा- अस्पताल में सभी सुविधाएं, फिर रैफर क्यों?

locationबाड़मेरPublished: Sep 03, 2019 04:23:01 pm

Submitted by:

Moola Ram

– मरीजों को मिले तत्काल राहत, पीएमओ ने ली विशेष बैठक
– लपकों पर कार्रवाई के निर्देश

PMO asked - all facilities in hospital, then why referrer?

PMO asked – all facilities in hospital, then why referrer?

बाड़मेर. मरीजों को बेहतर चिकित्सा, स्वास्थ्य व सुलभ सुविधाओं सहित कई मुद्दों पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) ने सोमवार को नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर सेमीनार हॉल में समस्त विभागाध्यक्ष,अधिकारियों व वार्ड प्रभारियों की विशेष बैठक ली। बैठक में इमरजेंसी,ऑथोपेडिक व लेबर रूम में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के साथ लपकों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
Read more : बाड़मेर न्यू टीचिंग हॉस्पिटल में अब इएसआर मशीन से एक घंटे में होगी 180 सेम्पल की जाँच

पीएमओ डॉ. बीएल मसुरिया ने कहा कि अब जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज की ओर अग्रसर है। मरीजों व आमजन को बेहतर व सुलभ चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। सभी अधिकारियों व नर्सिंग कर्मचारियों को पूर्ण ईमानदारी के साथ आगे आना चाहिए।
कुछ अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल में सुविधाएं होने के बावजूद भी मरीजों को रैफर कर देते हैं। यह अस्पताल व मरीज दोनों के लिए ठीक नहीं है। अब प्रत्येक मरीज का ऑडिट होगा। बेवजह मरीज को रैफर करने पर दोषी चिकित्सकों व कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि नर्सिंग कार्मिक बिना चिकित्सक सलाह उपचार नहीं करें। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यूनिफार्म व आईडी लगाने, वार्डों में इमरजेेंसी सामग्री पूर्ण रखने व इमरजेंसी में प्राईवेट नर्सिंगकर्मी पर रोक के लिए पाबंद किया।
अस्पताल के लेबर रूम के पास एडमिशन टिकट खिड़की शुरू करने, आईसोलेशन वार्ड व वेन्टीलेटर सुविधा शुरू करने का भरोसा दिलाया ताकि मरीज को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले जिससे मरीज को रैफर नहीं किया जाए।
बैठक में डॉ मदन शारदा, हरीश चौहान, दिनेश परमार,रामरतन यादव, भीमराज सिंघवी, दिलीप चौधरी, जगराम मीणा, नेहा गर्ग, कमला वर्मा, गिरीश बानिया, शक्तिसिंह राजगुरू, मनीष चौधरी, प्रशांत, नर्सिंग अधीक्षक सत्ताराम कोडेचा, वरिष्ठ मेलनर्स सुरेश छंगाणी, उगराराम चौधरी, अर्जुनराव, अमृत शर्मा, अशोक कीरी, छोगालाल सोनी, सुरेन्द्र कुमार, विशनाराम जाटोल, तुलसाराम चौधरी, कर्नल शारदा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो