scriptरेलवे निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन | Railway employees display against railway privatization | Patrika News
बाड़मेर

रेलवे निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन

केन्द्र सरकार के रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी के विरोध में समदड़ी रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया।

बाड़मेरJul 06, 2019 / 04:56 pm

Moola Ram

Railway employees display against railway privatization

Railway employees display against railway privatization

समदड़ी. केन्द्र सरकार (Central government) के रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी के विरोध में समदड़ी रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन (North Western railway employees Union) ने विरोध प्रदर्शन किया। सुबह रेलगाड़ी आगमन पर यूनियन के कर्मचारियों ने हाथों में यूनियन का बैनर व काले झण्डे लेकर रेलवे के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी की।
इन्होंने बताया कि रेलवे में एक एक कर सभी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है, जो कर्मचारी हितों के साथ कुठाराघात है। इससे भविष्य में बेरोजगारी बढ़ेगी। कर्मचारियों की छंटनी करने से रेल सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। सरकार की ओर से रेलवे को व्यापारिक दृष्टि से देखा जा रहा है जबकि इसे जन सुविधा के तौर पर देखा जाना चाहिए।
प्रदर्शन में समदड़ी भीलड़ी रेल खण्ड यूनियन के अध्यक्ष मोहनलाल विश्नोई, कोषाध्यक्ष महेन्द्रसिंह, मूलाराम चौधरी, किशनाराम, अकबरखान, केशपुरी, जोगाराम, जगदीश, जसाराम, दीपाराम, गुमानसिंह, अशोक, राजेन्द्रकुमार, शाबिरखान, नगाराम, समुन्द्रसिंह, सोहनलाल, नारायणराम, सुभाषचन्द्र सहित अनके कर्मचारी मौजूद थे। निसं.

Home / Barmer / रेलवे निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो