scriptएकजुट रहें, कुरीतियां त्याग शिक्षा को दें बढ़ावा, भवन निर्माण के लिए 25 लाख से अधिक की घोषणा | Rajasthan News in Hindi - News of barmer | Patrika News
बाड़मेर

एकजुट रहें, कुरीतियां त्याग शिक्षा को दें बढ़ावा, भवन निर्माण के लिए 25 लाख से अधिक की घोषणा

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरSep 21, 2018 / 02:54 pm

भवानी सिंह

news

एकजुट रहें, कुरीतियां त्याग शिक्षा को दें बढ़ावा, भवन निर्माण के लिए 25 लाख से अधिक की घोषणा


चौहटन.
बाबा रामदेव शिक्षण एवं शोध संस्थान चौहटन के बैनर तले बुधवार को मेघवाल समाज का सामाजिक चर्चा सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, विधायक तरुण राय कागा, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल एवं जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल आदि उपस्थित थे। उदाराम मेघवाल ने कहा कि चुनावी समय में अवसरवादी लोगों से दूर रहने की जरूरत है।
प्रियंका मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए मेघवाल समाज के विकास की बात कही। विधायक तरुण राय कागा ने भी समाज को संगठित होकर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक कुरीतियों से उठकर अब विकास की मुख्यधारा के साथ आगे बढऩे की जरूरत है। इस दौरान भवन निर्माण कार्य के लिए भामाशाहों ने 25 लाख से अधिक धनराशि की घोषणा भी की गई। आदूराम मेघवाल ने कहा कि समाज संगठित होकर रहेगा तभी विकास कर पाएगा। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत बताई। अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
भक्तिमय संध्या
रात्रि जागरण में विभिन्न गांवों से भजन मंडलियां पहुंचीं। इनमें मंजीराम मेघवाल एंड पार्टी ढगारी, गोपाराम भंवराराम एंड पार्टी चौहटन, निम्बाराम मेघवाल एंड पार्टी मते का तला, तेजाराम मेघवाल एंड पार्टी नवातला जेतमाल, सांगाराम मेघवाल एंड पार्टी बाड़मेर आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान महंत शम्भूनाथ सैलानी, सुरताराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़, भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील, केवलचंद बृजवाल,रामचंद्र, पुराराम मेघवाल, नगाराम धनदे, भगवानाराम बारूपाल, राजूदेव धनदेव, नरसिंगराम, ओंकारदास धनदे, देवचंद कागा, डामराराम, नरेश विरट, रायदान धनदे, भजनलाल पंवार उपस्थित रहे। संचालक सुरताराम मेघवाल ने किया।
सीएम २५ को करेंगी पेयजल परियोजना का शुभारंभ
बालोतरा. पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा- सिवाना पेयजल योजना का २५ सितम्बर को मुख्यमंत्री जयपुर से शुभारंभ करेंगी। १३ वर्षों के लंबे इंतजार बाद बुधवार को बालोतरा में पहुंचे मीठे पानी पर शहर भर में खुशी का माहौल है। लोग पानी देखने लूनी नदी के किनारे पहुंच रहे हैं। इस पर यहां हरदम भीड़ खड़ी नजर आती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे २५ सितम्बर को जयपुर में परियोजना का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगी। संभवत इस दिन के बाद से शहर में नियमित रूप से मीठा पानी की आपूर्ति की जाएगी।

Home / Barmer / एकजुट रहें, कुरीतियां त्याग शिक्षा को दें बढ़ावा, भवन निर्माण के लिए 25 लाख से अधिक की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो