scriptकागजी साबित हो रही बायतु में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय की घोषणा, बढ़ती आबादी के साथ अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा | Rajasthan News in Hindi - Rajasthan Latest News, News of barmer | Patrika News
बाड़मेर

कागजी साबित हो रही बायतु में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय की घोषणा, बढ़ती आबादी के साथ अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरSep 17, 2018 / 04:14 pm

भवानी सिंह

news

कागजी साबित हो रही बायतु में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय की घोषणा, बढ़ती आबादी के साथ अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा


बाड़मेर.
जिले के बायतु उपखण्ड पर सरकार की ओर से जगाई गई बड़ी आशा पुलिस उप अधीक्षक (डिप्टी) कार्यालय बजट घोषणा से बाहर ही नहीं आई है।

पांच माह पहले बजट सत्र में डिप्टी कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। इसके बाद वित्तीय वर्ष में बजट भी पारित हो गया। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने स्वीकृत पदों पर पदस्थापन नहीं किया है। एेसे में यह घोषणा महज कागजी साबित हो रही है।
जिले में बढ़ती आबादी के साथ अपराध का ग्राफ भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम को लेकर पुलिस विभाग ने गत वर्ष जिले में चार नए डिप्टी कार्यालय व पांच नए थानों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। मार्च २०१८ में बजट सत्र में बायतु में डिप्टी कार्यालय खोलने की घोषणा की गई। डिप्टी सर्कल में बायतु, गिडा व नागाणा थाना क्षेत्र को शामिल किया गया था। लेकिन पांच माह से घोषणा के क्रियान्वयन का इंतजार है।
डिप्टी कार्यालय में स्वीकृत पद
पुलिस उप अधीक्षक ०१
हैड कांस्टेबल ०१
कांस्टेबल ०४
ड्राइवर ०१
वाहन ०१
क्षेत्र के थानों की संख्या ०३

बायतु विधायक ने उठाया था मुद्दा
बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोलने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराध होने पर जिला मुख्यालय १५० किमी दूर जाना पड़ता है।
पदस्थापन मिले तो राहत होगी
&डिप्टी कार्यालय की घोषणा के साथ पदों की स्वीकृति भी जारी हो गई। जल्द पदस्थापन होता है तो क्षेत्र में अपराध व कानून व्यवस्था नियंत्रण में राहत मिल सकती है।
– रामेश्वरलाल मेघवाल, एएसपी बाड़मेर
रोडलाइट बंद व खराब

नगर में नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी पर एक तरफ कई भागों में रोडलाइट बंद व खराब है। वहीं, दूसरी तरफ कई मोहल्लों में दिन में भी रोडलाइट्स जलती हैं। जेठाराम चौधरी ने बताया कि समदड़ी रोड पटेल नगर में लंबे दिनों से कई जगहों पर रोडलाइट्स दिन में भी शुरू रहती है। कई बार नगर परिषद कार्मिकों को इससे अवगत करवाया, लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे बेवजह बिजली का अव्यय हो रहा है।

Home / Barmer / कागजी साबित हो रही बायतु में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय की घोषणा, बढ़ती आबादी के साथ अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो