scriptVideo : रैली निकाल दिया जन-जागरूकता का संदेश | Rally fired mass awareness message | Patrika News
बाड़मेर

Video : रैली निकाल दिया जन-जागरूकता का संदेश

विश्व कैंसर दिवस

बाड़मेरFeb 04, 2019 / 08:08 pm

Moola Ram

Rally fired mass awareness message

Rally fired mass awareness message

बाड़मेर . विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सोमवार को चिकित्सालय समूह राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओर से आईएम एण्ड आई विल थीम पर जन-जागरूकता रैली निकाली गई।

कैंसर जागरूकता एवं जांच सप्ताह के तहत इंडियन मेडिकल एसोशियसन शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डा. आर के माहेश्वरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मित्तल व कार्यक्रम प्रभारी डॉ हनुमानराम चौधरी ने आओ अपने अंदर के डर को भगाएं, कैंसर की जंग को हौसलों से हराएं जागरूकता संदेश के माध्यम से बैनर व पेम्पलेट का विमोचन किया गया।
एमसीएच परिसर से नर्सिंग विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को डा. आर के माहेश्वरी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली विवेकानन्द सर्कल, किसान छात्रावास, रेलवे स्टेशन, अहिंसा सर्कल होते हुए नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर पहुॅची।
60 मरीजों की जांच की गई

कैंसर जांच कार्यक्रम के तहत प्रभारी डा. हनुमानराम चौधरी ने 60 मरीजों की जांच की। इस अवसर पर एनसीडी योजना के कॉउन्सलर रमेश राजपुरोहित, अशोकसिंह व लैब टैक्निशियन प्रेमसिंह निर्मोही ने पेम्पलेट वितरण कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उप प्राचार्य शंकर भवानी, चैनाराम प्रजापत, कुशलाराम चौधरी, मेहराराम चौधरी, राजेश मीणा, सुरेश छंगाणी, अबरार मोहम्मद, अनन्त सचान आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार धारा संस्थान की चाईल्ड लाइन टीम की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक एवं महावीर नगर में ओपन हाउस का आयोजन किया।
जिसमें कैंसर के कारण, लक्षण एवं दुष्परिणाम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम को सोनाराम चौधरी, मोहम्मद नाजीर, रोशन अली, गणपत चौधरी एवं मुकेश मेहरा ने सम्बोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो