लबान. देईखेड़ा गांव में देवनारायण बाग के पास शनिवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिससे चार बच्चों समेत सात जने लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद देईखेड़ा के राजकीय अस्पताल से कोटा रेफर कर दिया गया।
कार सवार घायल महिला बलजिंदर कौर ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी कर रहे अपने भाई सुखचैन सिंह व अपने छोटे बच्चे पवनप्रीत, नवनीत कौर, सुखप्रीत व जगरूप व अपनी भाभी के साथ केशव रायपाटन के समीप मायजा गांव जा रहे थे तो देईखेड़ा के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे नहर में जा गिरी।
ऐसे में ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर देईखेड़ा पुलिस मौके पहुंची और कार को नहर निकाल कर मामले की जांच में जुट गई।
कार ने बाइक को मारी टक्कर,महिला की मौत
तालेड़ा. थाना क्षेत्र के गुमानपुरा कांटे के पास शनिवार रात को बाइक सवार को पीेछे से कार ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बाइक सवार गुमानपुरा टांके से पास में ही कार्यक्रम में जा रहे थे,तभी कोटा की ओर से तेज स्पीड में आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कोटा थाना मोडक़ कुकड़ा निवासी सुशीला बैरवा (45) की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक रिंकू बैरवा (25) व उसकी मंगेतर प्रियंका (22) घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।