scriptबड़ा रामद्वारा बुड़ीवाड़ा में पॉलीथिन मुक्त दीपावली का संकल्प | Resolution of polythene-free Deepawali in Bada Ramdwara Budivada | Patrika News
बाड़मेर

बड़ा रामद्वारा बुड़ीवाड़ा में पॉलीथिन मुक्त दीपावली का संकल्प

दुकानदारों की कपड़े की थैलियां बांटी

बाड़मेरOct 22, 2019 / 10:06 pm

Dilip dave

बड़ा रामद्वारा बुड़ीवाड़ा में पॉलीथिन मुक्त दीपावली का संकल्प

बड़ा रामद्वारा बुड़ीवाड़ा में पॉलीथिन मुक्त दीपावली का संकल्प

बालोतरा. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बुड़ीवाड़ा बड़ा रामद्वारा में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दिवाली अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दीपक लगाकर व आरती उतारी। संत काशीराम ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी है। जल संरक्षण के साथ पौधरोपण को लेकर संचालित अभियान से आमजन में जागरूकता बढ़ी है। इस अभियान की जितनी सराहना की जाए कम है। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
ये लिया संकल्प-
मंदिर व आसपास सफाई रखने की शपथ
प्रसाद व अन्य सामग्री पॉलीथिन में नहीं लाएंगे

कागज में प्रसाद लाएंगे

स्वयं पॉलीथिन उपयोग नहीं करने व दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प

ये थे मौजूद- संत कांशीराम, भोमाराम, अर्जुन, कैलाश दवे, धीरेन्द्र, चतुरसिंह, खीमसिंह, पूराराम, देवीलाल, बंसीराम, रुपाराम, पारशराम, धनाराम आदि मौजूद थे।
इधर, दुकानदारों की कपड़े की थैलियां बांटी

बालोतरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर बालोतरा के पदाधिकारियों, सदस्यों ने जिला संयोजक अनिल बोराणा के नेतृत्व में दुकानदारों को कपड़े की थैलियां देकर ग्राहकों को उपलब्ध करवाने की अपील की। बोराणा ने कहा कि पर्यावरण रक्षा अभियान में आमजन सहयोग करें। नगर मंत्री लक्ष्मण गोस्वामी, बाबूलाल गोदारा, जिला छात्रा प्रमुख रिया जोशी, नगर उपाध्यक्ष प्रवीण सुंदेशा, नगर सह मंत्री करिश्मा सेन, अनिल पालीवाल, कंवराजसिंह, नगर छात्रा प्रमुख कुसुम गहलोत, युवराज सिंह, भोम सिंह, मनीष सिंह राजगुरु ने भी इसमें शिरकत की।
यह भी पढ़ें…

हेलमेट वितरण कार्यक्रम आज

बालोतरा. नगर में दीपावली फटाखा अग्निकांड में जान गंवाने वाले सात आत्माओं की पंचम पुण्यतिथि पर बुधवार को नगर में राजपुरोहित समाज की ओर से हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मनीष राजगुरु ने बताया कि खेतेश्वर समाज भवन के आगे आयोजित कार्यक्रम में लोगों को समाज की ओर से हेलमेट वितरित किए जाएंगे। वहीं उन्हें हेलमेट के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Home / Barmer / बड़ा रामद्वारा बुड़ीवाड़ा में पॉलीथिन मुक्त दीपावली का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो