scriptश्रमदान कर जल संरक्षण का लिया संकल्प | Resolve to save water by paying tribute | Patrika News
बाड़मेर

श्रमदान कर जल संरक्षण का लिया संकल्प

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरMay 27, 2019 / 09:49 am

ओमप्रकाश माली

Resolve to save water by paying tribute

Resolve to save water by paying tribute

श्रमदान कर जल संरक्षण का लिया संकल्प

-अमृतं जलम् अभियान कार्यक्रम आयोजित
सिवाना.

गांव पऊं स्थित गांवाई नाड़ी पर रविवार को पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत श्रमदान किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर श्रमदान किया।
सरपंच विंजाराम की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसमें भाग लिया। पुरुषों ने तालाब की खुदाई की तो महिलाओं ने मिट्ी को पाल पर डाला। सुबह दस से बारह बजे तक हरजस गाते हुए नाड़ी पर श्रमदान किया। नाडी की आगोर में से कंटीली झाडिय़ां हटाई। सरपंच विन्जाराम, ग्राम विकास अधिकारी सुरेशकुमार देवासी ने ग्रामीणों को जल के महत्व की जानकारी देते हुए जल संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर भगवतसिंह, भोपाराम, गंगासिंह, भेराराम, निम्बाराम, पेलाराम, नपाराम, गंगादेवी, चम्पादेवी, कवितादेवी, हुआदेवी बाबूलाल आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़े…

बिठूजाधाम का 20वां वार्षिकोत्सव आज

बालोतरा. बाबा रामसापीर की विश्राम स्थली बिठूजाधाम का 20वां वार्षिकोत्सव प्रतिष्ठा दिवस सोमवार व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष भैरूलाल डागा ने बताया कि इसको लेकर 27 मई को जागरण होगा। इस दौरान चढ़ावे की बोलियां लगाई जाएगी। 28 मई को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा रामदेव की आदमकद प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक पूजन किया जाएगा। मंदिर शिखर पर कलश स्थापना व ध्वजारोहण के साथ मेला भरा जाएगा। महाआरती उतार महाप्रसादी का भोग लगाया जाएगा। भेराराम माली, मदरूपाराम चौधरी, चंपालाल गहलोत, हीराराम चौधरी आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Home / Barmer / श्रमदान कर जल संरक्षण का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो