scriptपंद्रह लाख के कटे चालान, फिर भी आ तो यूं ही हालेला….,जानिए पूरी खबर | Severed invoice of 15 lakh Still not improving the traffic system | Patrika News
बाड़मेर

पंद्रह लाख के कटे चालान, फिर भी आ तो यूं ही हालेला….,जानिए पूरी खबर

– यातयात पुलिस ने सालभर में काटे 15 लाख से अधिक के चालान
– फिर भी नहीं सुधर रही यातायात व्यवस्था, हालात हो रहे है खराब

बाड़मेरJan 07, 2018 / 09:58 am

भवानी सिंह

Severed invoice,not improving , traffic system

Severed invoice of 15 lakh Still not improving the traffic system

बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर इन दिनों यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। यहां व्यवस्थित आवागमन को लेकर कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पिछले साल 13 हजार वाहनों के चालान काट कर 15 लाख 76 हजार रुपए जुर्माना लगाया पर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।
शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस ने गुमटी लगाकर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कई तरह के इंतजाम कर रखे हैं। लेकिन यह व्यवस्था मॉनिटिरिंग के अभाव में महज खानापूर्ति बन गई है। चौराहे पर एक-दो पुलिसकर्मी तो दिख जाएंगे, लेकिन यातायात को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है।
टैंपो बने सिरदर्द
शहर में टैंपो मनमर्जी से दौड़ रहे हैं। यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने में मुख्य रुप से टैंपो सिरदर्द बने हुए हैं। यातायात पुलिस ने पिछले साल इनके खिलाफ कार्रवाई कर ढाई हजार चालान बनाए हैं। इसके बावजूद यातायात व्यवस्था को लेकर हर तरफ खामियां नजर आ रही हैं।
बिना हेलमेट से वसूले 4 लाख
दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने साल भर में करीब चार हजार चालान काटकर 4 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इसके बावजूद दुपहिया वाहन चालक बेखौफ हैं। इसके चलते दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। कई चालक लापरवाह रवैये के चलते दुर्घटना के शिकार होकर जान भी गंवा चुके हैं।
दावे और हकीकत अलग-अलग
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस अभियान चलाकर कई तरह के दावे करती है। लेकिन जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के ढीले रवैये व पुलिसकर्मी की अनदेखी के चलते अभियान पूरी तरह बेअसर रहते हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से किए गए दावे महज औपचारिक रह जाते हैं। पिछले साल 13 हजार वाहनों के चालान काट कर 15 लाख 76 हजार रुपए जुर्माना लगाया पर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।
फैक्ट फाइल
वाहन – चालान

ट्रक ट्रैक्टर- 328
बस – 423

मिनीबस – 132
कार/जीप – 186

टैम्पू – 2315
ऑटोरिक्शा- 800

हेलमेट – 4144
अन्य वाहन – 3078

स्त्रोत – यातायात पुलिस विभाग

Home / Barmer / पंद्रह लाख के कटे चालान, फिर भी आ तो यूं ही हालेला….,जानिए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो