scriptरेगिस्तान में उठा राजनीतिक तूफान, सरकार की धूल उड़ाई, इस वजह से मानवेन्द्र के साथ जुड़ गए लोग | swabhiman rally manvendra singh Chitra singh rajasthan election 2018 | Patrika News
बाड़मेर

रेगिस्तान में उठा राजनीतिक तूफान, सरकार की धूल उड़ाई, इस वजह से मानवेन्द्र के साथ जुड़ गए लोग

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बाड़मेरSep 23, 2018 / 05:52 pm

Kamlesh Sharma

manvendra singh
बाड़मेर। मानवेन्द्र सिंह के दूसरे लोकसभा चुनाव में ही उनकी पत्नी चित्रासिंह प्रचार—प्रसार को आ गई थी और उनका उस दौरान क्रेज रहा। इसके बाद जसवंतसिंह का पाटी ने टिकट काटा तो मानवेन्द्र खुलकर सामने नहीं आए, लेकिन चित्रासिंह ने बागडोर संभाल ली और वे ससुर जसवंतसिंह के लिए जमकर प्रचार—प्रसार करती रही। इस बार भी चित्रासिंह ने कमान हाथ में ले ली। चित्रासिंह ने क्षत्राणी सम्मेलन का खुलकर विरोध किया।
कर्नल सोनाराम चौधरी पर हमले के मामले में खुलकर समाने आई और सरकार को घेरा। इसके बाद हुए दो—तीन अन्य घटनाओं में भी वो सरकार के खिलाफ खुलकर बोली। चित्रासिंह ने स्वाभिमान रैली को लेकर एक महीने में कार्यक्रमों को संबोधित किया और लोगों को पचपदरा आने का न्यौता दिया। चित्रासिंह हर बैठक में जसवंतसिंह के अपमान का बदला लेने की बात कहती रही है।
क्यों बुलाई स्वाभिमान रैली
घटनाक्रम लोकसभा चुनाव 2014
—जसवंतसिंह ने बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांगा, लेकिन नहीं दिया गया।

— जसवंतसिंह की जगह कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी को भाजपा में शामिल कर टिकट दिया।
—जसवंतसिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, असली बनाम नकली भाजपा का नारा दिया गया।

— मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और जसवंतसिंह खुलकर आमने—सामने हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा यह मूंछ की लड़ाई है।

— शिव विधायक रहते हुए मानवेन्द्र सिंह नहीं आए खुलकर सामन, बीमार बताकर करते रहे अंदरखाने पिता का प्रचार—प्रसार किया।
लोकसभा चुनाव जसवंतसिंह हारे और सोनाराम चौधरी की हुई जीत।

— 7 अक्टूबर 2014 को जसवंतसिंह घर के फर्श पर गिर पड़े और उनकी हालत नाजुक, तब से नहीं आए है जनता के सामने।
क्यों जुड़ गए मानवेन्द्र के साथ लोग

— जसवंतसिंह के समर्थकों का आक्रोश खत्म नहीं हुआ। लोकसभा चुनावों का बदला लेने की ठानी।

—राजपूत समाज भाजपा से लगातार नाराज होने से राजपूतों का जबरदस्त मिला समर्थन।
— मानवेन्द्र के कांग्रेस के जाने की चर्चा और भाजपा से नाराज लोगों का समर्थन।

— मारवाड़ में राजनीति में जातिवाद, राजपूत और जाटों को आमने—सामने होना।

— सरकार ने की रोकने की कोशिश नहीं रुके कर्नल सोनाराम चौधरीके खिलाफ चित्रासिंह बोली तो मुख्यमंत्री ने की बात।
— क्षत्राणी सम्मेलन का विरोध करने पर भी सरकार से हुई बात।

— राजस्थान गौरव यात्रा से पूर्व राजपूतों को मनाने को पहुंचे राजपूत नेता व मंत्री।

— मानवेन्द्र की रैली को लेकर जयपुर— दिल्ली में भी चर्चा।

2018 में दिखा दिए तेवर
— बॉर्डर पर मानव श्रृंखला कार्यक्रम में मानवेन्द्र नहीं हुए शरीक।

— राजस्थान गौरव यात्रा की आमसभा शिव में करवाने से कर दिया मुख्यमंत्री को इंकार।

— जैसलमेर में राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर पहले ही कर दिया स्वाभिमान रैली का ऐलान।
— राजस्थान गौरव यात्रा का जसवंत समर्थकों ने किया जगह—जगह विरोध।

— राजस्थान गौरव यात्रा में शरीक नहीं हुए मानवेन्द्रसिंह।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो