scriptजमीन पड़ गई कम, अब दो मंजिला भवन का प्रस्ताव | The land was reduced, now the proposal of two-storey building | Patrika News
बाड़मेर

जमीन पड़ गई कम, अब दो मंजिला भवन का प्रस्ताव

– समदड़ी पंचायत समिति भवन को लेकर फिर नया पेच
– पहले जमीन आवंटित नहीं हुई, फिर चुनाव अब आवंटित जमीन कम
– दो मंजिला भवन बनाने का भेजा प्रस्ताव

बाड़मेरJan 31, 2019 / 08:25 pm

Dilip dave

जमीन पड़ गई कम, अब दो मंजिला भवन का प्रस्ताव

जमीन पड़ गई कम, अब दो मंजिला भवन का प्रस्ताव

बालोतरा.
समदड़ी में पंचायत समिति भवन है कि बनना तो दूर शिलान्यास को भी तरस रहा है। पहले कस्बे में जमीन नहीं मिलने से राशि आवंटित होने के बाद निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हो पाया। इसके बाद जमीन मिली तो विधानसभा चुनाव आ गए और आचार संहिता लग गई। आचार संहिता हटी तो अब नया पेच आ गया। सर कारी नियमा नुसरर के अनुसार पांच बीघा जमीन में पंचायत समिति भवन बनाना होता है ज बकि आवंटित जमीन ढाई बीघा ही है। इस पर दो मंजिला भवन को लेकर सरकार को न या प्रस्ताव भेजना पड़ा है।
भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि लंबे समय पूर्व स्वीकृत की गई थी।

प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था में नया परि सीमन होने पर नई ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का गठन किया था। इसमें पंचायत समिति सिवाना की दूसरी बड़ी ग्राम पंचायत समिति समदड़ी में नई पंचा यत समिति गठित की थी।
जमीन आवंटन को लेकर अटका निर्माण -कस्बे में भवन निर्माण के लिए लंबे समय तक अधिकारियों ने जमीन आवंटन में रूचि नहीं ली। करीब तीन वर्ष तक माम ला अटका रहा। इसके बाद कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि में से पांच बीघा भूमि आवंटित की। ढाई-ढाई बीघा भूमि तहसील व पंचायत समिति भवन बनाने के लिए आरक्षित की। इसके बाद आचार संहिता लग गई, जिससे निर्माण का मामला खटाई में पड़ गया। चुनाव के बाद नई सरकार बनी तो लगा कि अब टेंडर जारी होंगे, लेकिन अभी भी यह इंतजार बना हुआ है। इसके चलते वर्तमान में पंचायत समिति कार्यालय पुराने विद्यालय परिसर में संचालित हो रहा है।
जमीन अपर्याप्त, नया नक्शा भेजा-
जमीन अपर्याप्त है। इस पर नया नक्शा तैयार कर सरकार व विभाग को भिजवाया है। स्वीकृत होने पर टेण्डर जारी कर निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे।

अतुल सोलंकी, विकास अधिकारी

Home / Barmer / जमीन पड़ गई कम, अब दो मंजिला भवन का प्रस्ताव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो